इमरान खान की पार्टी के प्रवक्ता फवाद चौधरी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत से पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्धू और फिल्म अभिनेता आमिर खान को न्योता भेजा गया. इस न्योते हो भारतीय पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वीकार कर लिया है. इस पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इमरान खान के शपथ ग्रहण में जाने वालों को ब्लैक लिस्ट में डालना चाहिए और आगे से उन्हें आतंकी ही समझा जाना चाहिए.
नई दिल्ली: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसे लेकर भारत में राजनीतिक पारा चढ़ गया है. इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाने वाली भारतीय हस्तियों कीं बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कड़ी आलोचना की है. स्वामी ने कहा कि इमरान खान के शपथ ग्रहण में जाने वालों को ब्लैक लिस्ट में डालना चाहिए और आगे से उन्हें आतंकी ही समझा जाना चाहिए.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि जो लोग इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाएंगे उन्हें आतंकवादी माना जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों को उन्हें ब्लैकलिस्ट में डाल देना चाहिए, उन्हें आतंकवादी की तरह देखा जाना चाहिए. भाजपा सांसद ने यह बात न्यूज चैनल एबीपी न्यूज से बातचीत से दौरान कही है.
बता दें कि इमरान खान की पार्टी के प्रवक्ता फवाद चौधरी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत से नवजोत सिंह सिद्धू ,कपिल देव, सुनील गावस्कर,और फिल्म अभिनेता आमिर खान को न्योता भेजा गया. इस न्योते हो भारतीय पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वीकार कर लिया है. पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को खुद इस बात की पुष्टि की.
इसके साथ ही कपिल देव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें अभी तक कोई आमंत्रण नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि मुझे आमंत्रण की अभी तक कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अगर मुझे आमंत्रित किया जाता है, तो मैं निश्चित रूप से शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान जाउंगा.
It's a great honour&I accept the invitation. Men of genius are admired,men of power are feared but men of character are trusted.Khan Sahab is a man of character.He can be trusted:Navjot Singh Sidhu on invitation for Pakistan's PM elect Imran Khan's oath taking ceremony (File pic) pic.twitter.com/78SDdGvn5R
— ANI (@ANI) August 1, 2018
पंजाब के कैबिनेट मंत्री सिद्धू ने कहा कि उन्होंने इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मिले निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. सिद्धू ने कहा कि इमरान खान चरित्रवान इंसान हैं और उनका न्योता मिलना सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि इमरान खान पर भरोसा किया जा सकता है. खिलाड़ी संपर्क बनाते हैं और रुकावटों को हटाते हैं और लोगों को जोड़ते हैं. वहीं आमिर खान ने इस निमंत्रण पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
https://www.facebook.com/abpnews/videos/2790062434344326/
I haven't checked yet about the invitation, but if I will get the invite then I will surely go there(Pakistan) for the oath ceremony( of Imran Khan), considering Govt approval: Kapil Dev to ANI (file pic) pic.twitter.com/n3jyDSlFY3
— ANI (@ANI) August 2, 2018
इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान जाएंगे नवजोत सिंह सिद्धू, कपिल देव भी हो सकते हैं शामिल