Girl Dies After AIADMK Illegal Hoarding Fall: तमिलनाडु के चेन्नई में एआईएडीएमके द्वारा लगाए गए अवैध होर्डिंग के गिरने से हुई महिला इंजीनियर की मौत ने सबको चौंका दिया है. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी डीएके के प्रमुख एमके स्टालिन की आलोचना के बाद सत्ताधारी एआईडीएमके ने अपने कार्यकर्ताओं से ऐसे होर्डिंग लगाने से मना किया है जिससे आम लोगों को असुविधा पहुंचे. इस घटना पर सफाई देते हुए एआईडीएमके ने बयान जारी कर कहा है कि कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा जनता पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को समझे बिना शहर में ये होर्डिंग लगाई थी. हम पूरे मामले को देख रहे हैं. संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल चेन्नई की सड़क पर लगे एआईडीएमके के अवैध होर्डिंग की वजह से 24 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर आर सुभाश्री कांथाचेवदी की जान चली गई. इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा एआईएडीएमके पर फूट पड़ा है.
चेन्नई. Subashree Death After AIADMK Hoarding Falls: तमिलनाडु के चेन्नई में एआईएडीएमके द्वारा लगाए गए अवैध होर्डिंग के गिरने से हुई महिला इंजीनियर की मौत ने सबको चौंका दिया है. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी डीएके के प्रमुख एमके स्टालिन की आलोचना के बाद सत्ताधारी एआईएडीएमके ने अपने कार्यकर्ताओं से ऐसे होर्डिंग लगाने से मना किया है जिससे आम लोगों को असुविधा पहुंचे. इस घटना पर सफाई देते हुए एआईडीएमके ने बयान जारी कर कहा है कि कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा जनता पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को समझे बिना शहर में ये होर्डिंग लगाई थी. हम पूरे मामले को देख रहे हैं. संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल चेन्नई की सड़क पर लगे एआईएडीएमके के अवैध होर्डिंग की वजह से 24 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर आर सुभाश्री कांथाचेवदी की जान चली गई. इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा एआईएडीएमके पर फूट पड़ा है. वहीं राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके भी सत्ताधारी पार्टी पर हमलावर है.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक सॉफ्टवेयर इंजीनियर आर सुभाश्री कांथाचेवदी सुबह 6 से 2 बजे की शिफ्ट करके निमिलीचेरी क्रोमपेट स्थित अपने घर जा रही थी. लेकिन जैसे ही वह पल्लवरम थोरइपक्कम रेडियल रोड पर पहुंची तभी सड़क पर लगा एआईडीएमके का होर्डिंग उस पर गिर गया. होर्ड की चपेट में आने से सुभाश्री की स्कूटी फिसल गई और वह सड़क पर गिर गई. उसी दौरान पीछे से आ रहा पानी का टैंकर सुभाश्री को कुचलता हुआ निकल गया. घायल अवस्था में सुभाश्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ समय बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
AIADMK: Cadres shouldn't erect banners or posters that will cause inconvenience to the public.Some overenthusiastic cadres put these banners without realising the adverse impact it has on society&general public.We are pained to know the hardship such banners cause to the public. pic.twitter.com/K5yVXJgs4T
— ANI (@ANI) September 13, 2019
24 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुभाश्री की दर्दनाक मौत के बाद लोगों में एआईएडीएमके के खिलाफ काफी गुस्सा है. डीएमके समेत राज्य की विपक्षी पार्टियों ने इस घटना के लिए एआईडीएमके पर निशाना साधा है. जानकारी के मुताबिक मृतक लड़की अगले महीने कनाडा जाने वाली थी. रिपोर्ट के मुताबिक एआईएडीएमके के पूर्व पार्षद जयगोपाल ने सड़क के किनारे ये अवैध होर्डिंग लगवाए थे. ये होर्डिंग उन्होंने अपने बेटे की शादी के लिए लगवाई थी. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क के किनारे लगी सभी होर्डिंगों को फाड़ दिया है. खुद एआईएडीएमके के कार्यकर्ता भी होर्डिंग को उतारते हुए नजर आए हैं.
जिला पुलिस ने इस मामले में टैंकर चालक मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा चेन्नई नगर निगम ने सड़क किनारे अवैध होर्डिंग लगाने जाने को लेकर एआईएडीएमके के पूर्व पार्षद जयगोपाल के खिलाफ अलग मामला दर्ज कर लिया है. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना के खिलाफ जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और एआईएडीएमके की आलोचना कर रहे हैं.