Sub Inspector Constable Martyred In Chhapra Encounter: बिहार के छपरा जिले से एक बहुत बड़ी वारदात सामने आई है. दरअसल अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में बिहार पुलिस के दो जवान जिनमें एक अवर निरीक्षक सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं शहीद हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ की यह घटना छपरा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में हुई है. छपरा जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के एलआईसी भवन के पास अपराधियों से हुई इस मुठभेड़ में एसआईटी के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार और सिपाही फारुख अहमद गोली लगने से शहीद हो गए हैं. वहीं इस घटना में एक अन्य सिपाही रजनीश कुमार गंभीर रूप से घायल है. प्रारंभिक इलाज के बाद सिपाही रजनीश कुमार को पटना की पीएमसीएच रेफर किया गया है.
छपरा. Sub Inspector and Constable Martyred In Chhapra Encounter: बिहार के छपरा जिले से एक बहुत बड़ी वारदात सामने आई है. दरअसल अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में बिहार पुलिस के दो जवान जिनमें एक अवर निरीक्षक सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं शहीद हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ की यह घटना छपरा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में हुई है. जानाकारी के मुताबिक छापेमारी पर गई एसआईटी की टीम पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एक जवान गंभीर रूप से घायल भी हुआ है, जिसे पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है. अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद होने वाले इंस्पेक्टर और सिपाही आरा जिले के रहने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छपरा जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के एलआईसी भवन के पास अपराधियों से हुई इस मुठभेड़ में एसआईटी के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार और सिपाही फारुख अहमद गोली लगने से शहीद हो गए हैं. वहीं इस घटना में एक अन्य सिपाही रजनीश कुमार गंभीर रूप से घायल है. रजनीश कुमार के पैर में गोली लगी है. छपरा में प्रारंभिक इलाज के बाद सिपाही रजनीश कुमार को पटना की पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
Bihar: A police sub-inspector & a constable, part of a police team reportedly returning after conducting a raid, died when the team was fired upon near Marhaura market in Saran dist. One police personnel has been admitted to hospital. Police present at spot. More details awaited. pic.twitter.com/kypKceIszy
— ANI (@ANI) August 20, 2019
घटना की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही मौके पर कई अन्य थानों की भी पुलिस को बुला लिया गया है. जिल में कई स्थानों पर छापेमारी तेज कर दी गई है. हालांकि अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं. अभी तक इस पूरी घटना में किसी अपराधी की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है. दरअसल अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए बिहार के हर एसपी के अंडर में एसआईटी टीम का गठन किया गया है. इस एसआईटी में जिले के हार्डकोर पुलिस अधिकारियों को शामिल किया जाता है. एसपी के अंडर में गठित यह एसआईटी खुफिया सूचनाओं के आधार पर बड़े अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है.