नीट पीजी परीक्षा का छात्रों ने किया विरोध,रैंडम परीक्षा केंद्र आवंटन पर जताई नाराजगी Students protested against NEET PG exam, expressed displeasure over random exam center allocation.
NEET PG 2024: नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन बीते दिन होना था .लेकिन परीक्षा से एक रात पहले एनबीई की ओर से परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया. अब परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया जाएगा. इसपर छात्रों का कहना है कि एनबीई की तरफ से रैंडम परीक्षा केंद्र आवंटित किए जा रहे हैं. जिसका विरोध छात्र सोशल मीडिया पर कर रहें है. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों का कहना हैं कि उन्हें परीक्षा देने के लिए हजारों किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ेगी जो कि उनके लिए एक कठिन परिस्थिति है
नीट पीजी की परीक्षा देने वाली छात्र फ्रांसिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी परेशानी के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें NEET PG की परीक्षा देने के लिए पथनमथिट्टा से विशाखापट्टनम जाना पड़ेगा और सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें परीक्षा केंद्र के बारे में सिर्फ दो दिन पहले पता चलेगा. ऐसे शहर में जहां एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में दो घंटे का समय लगता हैं, ये उनके लिए बड़ी चुनौती हो सकती है. फ्रांसिस ने कहा कि उनकी पिछली परीक्षा का केंद्र उनके घर से मात्र 20 मिनट की दूरी पर था.
Distance I have to travel for exam (Pathanamthitta – Vishakapatanam).
And I will know where the centre is only 2 days before exam. In a city, where travelling from one end to another takes 2 hours. #NEETPG #neetpg2024
Reminder – my previous centre was 20 min away from home. pic.twitter.com/0JZhFn5Kxa
— Francis (@Francis35737580) August 1, 2024
एक अन्य छात्र ने सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी लंबी दूरी तय करने की व्यवस्था कैसे की जाए? उन्होंने कहा इस पर एनबीई को जवाब देना पड़ेगा कि हम इतनी लंबी दूरी कैसे तय करें? टिकट बुकिंग, बाढ़, कमरे की उपलब्धता, रास्ते बंद, ट्रेन की देरी और हवाई किराए में बढ़ोतरी जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हमारे जीवन के साथ खिलवाड़ बंद कीजिए.
ये भी पढ़े :राहुल गांधी के घर जल्द पड़ेगा ED का छापा… कांग्रेस नेता ने जताया अंदेशा