Advertisement

Students Beaten Road Romeo : कई दिनों से तंग कर रहा था रोड रोमी, छात्राओं ने भीड़ के सामने पीटा

Students Beaten Road Romeo  मुंबई, Students Beaten Road Romeo : कई दिनों से तंग कर रहा था रोड रोमी, छात्राओं ने भीड़ के सामने पीटा महाराष्ट्र के जलगांव जिले से जो घटना सामने आ रही है उसमें कुछ छात्राएं एक रोड रोमी को सामूहिक तौर पर पीटती नज़र आ रही हैं. कॉलेज की छात्राओं की […]

Advertisement
Students Beaten Road Romeo : कई दिनों से तंग कर रहा था रोड रोमी, छात्राओं ने भीड़ के सामने पीटा
  • March 15, 2022 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Students Beaten Road Romeo 

मुंबई, Students Beaten Road Romeo : कई दिनों से तंग कर रहा था रोड रोमी, छात्राओं ने भीड़ के सामने पीटा महाराष्ट्र के जलगांव जिले से जो घटना सामने आ रही है उसमें कुछ छात्राएं एक रोड रोमी को सामूहिक तौर पर पीटती नज़र आ रही हैं. कॉलेज की छात्राओं की इस भीड़ ने ऐसा क्यों किया आइये आपको बताते हैं.

कई दिनों से कर रहा था तंग

मामला जलगांव के बोदवड तहसील से है. जिसमें कॉलेज की छात्राओं द्वारा रोड रोमि की पिटाई का मामला सामने आया है. ख़बरों की मानें तो ये रोड रोमी कई दिनों से सभी कॉलेज की छात्राओं को लगातार छेड़ रहा था. छात्राओं को इससे परेशानी होने लगी थी. इससे तंग सभी छात्राओं ने फैसला लिया कि वह इस रोड रोमी की खुद ही खबर लेंगी और इसे सबक सिखाएंगी.

गुस्साई छात्राओं ने बरसाए लाल जूते

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे छात्राएं एक-एक कर कभी साथ में इस रोड रोमियों को सरेआम पीट रहीं हैं. कुछ लड़कियां हाथ में अपने जूते चप्पल दिखाए हावी दिख रही हैं. बारी बारी कभी एक साथ इस रोड रोमी की जमकर खबर लेती ये छात्राएं काफी संतुष्ट नज़र आ रही हैं. छात्राओं के लिए गुस्से से पगलाई भीड़ भी उनका समर्थन करती नज़र आ रही है. पूरी घटना के दौरान कोई भी छात्राओं को रोकता नज़र नहीं आ रहा है.

खुद को सुरक्षित रख सकती हैं लड़कियां

इस वीडियो से ये बात तो साफ़ है की लड़कियां अगर गलत के खिलाफ खुद एकत्रित होकर आवाज़ बुलंद कर लें तो उन्हें कोई भी नहीं रोक सकता. वीडियो में दिख रहे आरोपी शख्स को पुलिस के हाथों सौप दिया गया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. लेकिन इस मामले से मुट्ठी भर छात्राओं ने ये तो साफ़ कर दिया है कि वह अपनी सुरक्षा खुद कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement