शाही शब्द पर संग्राम, संत-महंत हुए लाल, iTV सर्वे में फूटा लोगों का गुस्सा

नई दिल्ली: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन लगा रहता है. यहां पर मोक्षदानी मां शिप्रा का भी वास है. यहां हर 12 साल में सिंहस्थ का मेला भी लगता है. इस बार के सिंहस्थ के शाही स्नान पर साधु संतों के बीच मंथन चल रहा है और एक नया विवाद पैदा हो गया है. शाही सवारी के शाही शब्द पर संतों ने आपत्ति जता दी है और इसे हटाने की मांग की है क्योंकि इस शब्द का दूसरे धर्म से कनेक्शन है. इसको लेकर iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए थे.

Q. ‘शाही स्नान’ और ‘शाही सवारी’ में शाही शब्द पर साधु-संतों को आपत्ति क्यों है?

इस्लामिक शब्द है-54.00%
सनातनी शब्द नहीं-38.00%
कह नहीं सकते-8.00%

Q. क्या शाही शब्द मुगल शासन की याद दिलाता है, आपकी क्या राय है?

हां-73.00%
नहीं-27.00%
कह नहीं सकते-0.00%

Q. क्या शाही शब्द को लेकर साधु-संतों का विरोध ठीक है, आपकी राय क्या है?

हां-54.00%
नहीं-45.00%
कह नहीं सकते-1.00%

Q. शाही शब्द पर देशभर में साधु-संतों का विरोध क्यों है?

आस्था की बात है-46.00%
उर्दू शब्द है-52.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Tags

baba mahakalislamic wordKumbh Shahi Snanmadhya pradesh newsMahakal Sawari Name ControversyMahakal Shahi SawariMP Newsnot a traditional wordroyal wordsujjain news
विज्ञापन