Inkhabar logo
Google News
दिल्ली में छठ पूजा को लेकर संग्राम, AAP-BJP में तनाव, ट्रेनों में भारी भीड़ के बीच किए गए ये इंतजाम

दिल्ली में छठ पूजा को लेकर संग्राम, AAP-BJP में तनाव, ट्रेनों में भारी भीड़ के बीच किए गए ये इंतजाम

नई दिल्ली: छठ पूजा को लेकर दिल्ली में घमासान मचा हुआ है. आप ने बीजेपी को पूर्वांचल विरोधी बताया है. सतपुला पार्क में छठ पूजा की इजाजत को लेकर हंगामा मचा हुआ है. मंत्री सौरभ का कहना है कि बीजेपी दलित विरोधी है, पूर्वांचल विरोधी है. वहीं बीजेपी का कहना है कि AAP गुंडागर्दी कर छठ घाट नहीं बनने दे रही है.

क्या है पूरा मामला?

इस बार भी छठ पूजा को लेकर दिल्ली में राजनीति शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं. वे एक-दूसरे पर पूजा में खलल डालने का आरोप लगा रहे हैं. हर साल यमुना की सफाई या छठ घाट के निर्माण को लेकर राजनीति होती है, लेकिन इस बार लड़ाई दिल्ली के शेख सराय इलाके में डीडीए की जमीन पर बनाए जा रहे कृत्रिम छठ घाट को लेकर है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि डीडीए पूर्वांचल के भाइयों को छठ घाट पर पूजा करने से रोक रही है, जबकि बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी गुंडागर्दी करके चिराग दिल्ली के सतपुला मैदान में छठ घाट क्यों नहीं बनने दे रही है?

यमुना में फैली गंदगी

यमुना में फैली गंदगी को लेकर दिल्ली सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. इस जहरीले झाग के बीच छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. श्रद्धालु इसी जहरीले पानी में नहाने को मजबूर हैं.सरकार ने यहां आंखें मूंद ली हैं लेकिन दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज शेख सराय इलाके में पूर्वांचलियों की आवाज उठाने का दावा कर रहे हैं. चिराग दिल्ली के सतपुला पार्क को लेकर दावा किया जा रहा है कि यहां छठ पूजा की इजाजत नहीं दी जा रही है. एक तरफ जमीन पर छठ घाट बनाने के लिए खुदाई चल रही है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इसके गेट पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आर्टिफिशियल घाट का काम शुरू हो गया है और राजनीति भी जोर पकड़ने लगी है.

जानें पूरा क्या है?

जिस स्थान पर यह कृत्रिम छठ घाट बनाया जा रहा है, वहां आम आदमी पार्टी के समर्थक घाट का निर्माण करा रहे हैं. आरोप है कि इस बार छठ घाट का रास्ता बंद कर दिया गया है और अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. इसीलिए दिल्ली सरकार के मंत्री इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. इस मामले पर जब दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को घेरा तो बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि सौरभ भारद्वाज और उनके समर्थक छठ घाट का निर्माण रोक रहे हैं. दिल्ली बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि आस्था के महापर्व छठ पर सौरभ भारद्वाज अपने गुंडों के साथ छठ घाट को बंद कर रहे हैं. जब समिति ने छठ पूजा करने के लिए पहले से ही डीडीए से उचित बुकिंग और अनुमति ले ली है, तो आम आदमी पार्टी गुंडागर्दी क्यों कर रही है और चिराग दिल्ली के सतपुला मैदान में छठ घाट क्यों नहीं बनने दे रही है? जेसीबी मशीनों को छठ घाट बनाने से क्यों रोक रही है? जमानत पर जेल से बाहर आए केजरीवाल यूपी-बिहार के लोगों को चिढ़ाते रहते हैं कि दिल्ली क्यों आते हो और अब यह एक और घटिया हरकत? आखिर आम आदमी पार्टी को पूर्वांचल समाज से इतनी नफरत क्यों है?

कब है छठ पूजा?

देशभर में छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर हैं. छठ पूजा 5 नवंबर से शुरू होगी और 7 नवंबर को सूर्य देव को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. दिल्ली में पूर्वांचली वोट बेहद अहम भूमिका निभाते हैं, यही वजह है कि हर पार्टी उनका समर्थक बनना चाहती है. वैसे भी दिल्ली चुनाव के मुहाने पर खड़ी है. यही वजह है कि अंदर छठ घाट बनाने के लिए खुदाई की जा रही है लेकिन बाहर मंत्री आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें छठ पूजा करने से रोका जा रहा है.

रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़

त्योहारी सीजन में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है. पहले दिवाली पर भारी भीड़ जुटती थी, लेकिन अब छठ पर्व पर लोग घर जाने के लिए घंटों ट्रेनों का इंतजार करते नजर आते हैं.दिल्ली-मुंबई समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर बिहार-झारखंड जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ है, वहीं रेलवे ने भी छठ पूजा को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं. इस साल 7296 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, इसलिए रेलवे ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के रहने की व्यवस्था की है. रेलवे ने अतिरिक्त टिकट मशीनों से लेकर हेल्प डेस्क तक सभी इंतजाम किए हैं. ताकि छठ पूजा के लिए घर जाने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो. दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर भी बड़ी संख्या में बिहार-झारखंड जाने वाले लोग जुट रहे हैं.

रेलवे का फोकस भीड़ को कंट्रोल करने पर…

1. सभी प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं.

2. यात्रियों को होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा है.

3. ट्रेन छूटने के बाद ही यात्री प्लेटफार्म पर पहुंच सकेंगे.

4. केवल 1 ट्रेन की क्षमता के पात्र यात्रियों को ही प्लेटफार्म पर भेजा जाएगा. यदि यात्री बाथरूम में पाए गए तो ट्रेन को रवाना नहीं किया जाएगा.

5. आरएफपी के बाथरूम खाली करने के बाद ही ट्रेन रवाना होगी।

Also read…

सरकार का वक्फ संशोधन बिल होगा फेल! 13 दिन में 3.66 करोड़ मुस्लिमों ने भेजा ईमेल

Tags

Aam Aadmi PartyAAPAAP-BJPartificial jettyBihar JharkhandbjpChhath Pujachhath puja in delhiinkhabarrailway stationtoday inkhabar hindi newsYamuna cleaning
विज्ञापन