Inkhabar logo
Google News
राहुल गांधी की किताब पर छिड़ा संग्राम, बीजेपी बोली- सिर्फ कोरा कागज

राहुल गांधी की किताब पर छिड़ा संग्राम, बीजेपी बोली- सिर्फ कोरा कागज

नई दिल्ली:  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी राजनीति गरमाई हुई है. अब इसी बीच राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. गांधी ने नागपुर में संविधान बचाओ सम्मेलन किया था. उन्होंने इस सम्मेलन में लाल किताब लहराई थी. अब इस किताब को लेकर बीजेपी ने बड़ा दावा किया है.

बीजेपी ने किया बड़ा दावा

महाराष्ट्र बीजेपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. उन्होंने दावा किया कि नागपुर के संविधान बचाओ सम्मेलन में जिस लाल किताब को लेकर राहुल गांधी आए थे वह बिल्कुल कोरी थी, यानी उस किताब के अंदर कुछ नहीं लिखा था. बीजेपी ने इस कोरी संविधान को बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान का अपमान बताया है. बीजेपी ने कहा है कि वह एक तरफ तो संविधान बचाने की बात करते  हैं. वहीं दूसरी तरफ संविधान की कोरी किताब लेकर घूमते हैं. वह आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं.

देवेंद्र फडणवीस ने लगाया आरोप

उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये संविधान की प्रतिमा नहीं, बल्कि केवल एक कोरा कागज है. यह किताब पाखंड का प्रतीक है. उनका लाल संविधान दिखाना वास्तव में कम्युनिस्ट और शहरी नक्सली विचारधारा को बढ़ावा देने का एक प्रयास है.

कांग्रेस का पलटवार

राहुल गांधी के नागपुर दौरे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने निशाना साधा था. उन्होंने राहुल गांधी के दौरे को नक्सलवाद से जोड़ दिया था, जिस पर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पलटवार किया था.  नाना पटोले ने कहा था कि राहुल गांधी देश को जोड़ने और संविधान की रक्षा के लिए काम करते हैं और ये बात बीजेपी को परेशान करती है. देवेंद्र फडणवीस ने जो बयान दिया है कांग्रेस पार्टी उसका विरोध करती हैं.

ये भी पढ़े:राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता को लेकर विवाद, CBI ने शुरू की जांच

Tags

election 2024Maharashtra Assembly Election 2024Maharashtra Election 2024Rahul Gandhi
विज्ञापन