नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी राजनीति गरमाई हुई है. अब इसी बीच राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. गांधी ने नागपुर में संविधान बचाओ सम्मेलन किया था. उन्होंने इस सम्मेलन में लाल किताब लहराई थी. अब इस किताब को लेकर बीजेपी ने बड़ा दावा किया है.
महाराष्ट्र बीजेपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. उन्होंने दावा किया कि नागपुर के संविधान बचाओ सम्मेलन में जिस लाल किताब को लेकर राहुल गांधी आए थे वह बिल्कुल कोरी थी, यानी उस किताब के अंदर कुछ नहीं लिखा था. बीजेपी ने इस कोरी संविधान को बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान का अपमान बताया है. बीजेपी ने कहा है कि वह एक तरफ तो संविधान बचाने की बात करते हैं. वहीं दूसरी तरफ संविधान की कोरी किताब लेकर घूमते हैं. वह आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं.
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये संविधान की प्रतिमा नहीं, बल्कि केवल एक कोरा कागज है. यह किताब पाखंड का प्रतीक है. उनका लाल संविधान दिखाना वास्तव में कम्युनिस्ट और शहरी नक्सली विचारधारा को बढ़ावा देने का एक प्रयास है.
कांग्रेस का पलटवार
राहुल गांधी के नागपुर दौरे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने निशाना साधा था. उन्होंने राहुल गांधी के दौरे को नक्सलवाद से जोड़ दिया था, जिस पर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पलटवार किया था. नाना पटोले ने कहा था कि राहुल गांधी देश को जोड़ने और संविधान की रक्षा के लिए काम करते हैं और ये बात बीजेपी को परेशान करती है. देवेंद्र फडणवीस ने जो बयान दिया है कांग्रेस पार्टी उसका विरोध करती हैं.
ये भी पढ़े:राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता को लेकर विवाद, CBI ने शुरू की जांच
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…