जहां कल दिल्ली में गर्मी देखने को मिली, वहीं आज सुबह से दिल्ली एनसीआर में तेज हावाएं चलने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 20 मार्च के बाद राजधानी में गर्मी बढ़ने वाली है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. आइए जानते है कि सभी राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम.
नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां कल दिल्ली में गर्मी देखने को मिली, वहीं आज सुबह से दिल्ली एनसीआर में तेज हावाएं चलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को भी तेज हवाएं चलने की संभावना है। उधर उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश होने की संभावना जताई गई है।
दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 20 मार्च के बाद राजधानी में गर्मी बढ़ने वाली है। आज यानि 19 मार्च को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि 23 मार्च तक यह बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। 19 से 21 मार्च के बीच राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और मौसम सुहावना बना रहेगा।
वहीं बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 19 से 23 मार्च तक गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। 20 और 21 मार्च को इस गतिविधि में तेजी आ सकती है, जिससे गंगा के तटीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
पूर्वोत्तर भारत में जैसे असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और अन्य पहाड़ी इलाकों में अगले सात दिनों तक बारिश, बर्फबारी और बिजली गिरने की संभावना बनी गई है। इसके साथ ही दक्षिण भारत में यानि तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कर्नाटक में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है। वहीं ओडिशा के कुछ इलाकों में लू चल सकती है। इसके अलावा गुजरात और गोवा के तटीय क्षेत्रों में भी तेज गर्मी असर देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: आज का राशिफल: वृषभ से लेकर कन्या राशि के जातकों को मिलेगा विशेष लाभ, जीवन में शुरू होगा राजयोग