नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाले मामले में CBI का नोटिस मिलने पर सियासत जारी है। शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि आज देश में सिर्फ विपक्ष का गला दबाना, झूठे मुकदमें लगाना, बस यही चल […]
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाले मामले में CBI का नोटिस मिलने पर सियासत जारी है। शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि आज देश में सिर्फ विपक्ष का गला दबाना, झूठे मुकदमें लगाना, बस यही चल रहा है। अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का नोटिस आया है। सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल करके राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) तोड़ने को कोशिश की जा रही है।
संजय राउत ने आगे कहा कि जब केंद्र सरकार विजय माल्या को वापस लाने में असमर्थ है तो वो काला धन को कैसे वापस लाएगी। ये केंद्र सरकार की विफलता है। आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन उसका परिणाम कुछ नहीं निकलता है।
बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने शराब घोटला मामले में समन भेजा है। इसके बाद आज अरविंद केजरीवाल सामने आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी और सीबीआई पर कई आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने ये भी कहा कि जिन 14 फोन के तोड़े जाने का दावा ईडी- सीबीआई कर रही है वह सभी जिंदा हैं।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी चिल्लाकर शराब घोटाला कह रही है। सारा काम छोड़कर सारी एजेंसी इसकी जांच में जुटी हुई है, लेकिन जांच में क्या मिला ? ईडी और सीबीआई ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन तोड़ दिए, जबकि ईडी के डॉक्यूमेंट में 14 फोन के 3 IMEI नंबर लिखे गए हैं। AAP संयोजक ने आगे कहा कि ईडी के सीजर मेमो के मुताबिक 4 फोन ईडी के पास हैं और 1 फोन सीबीआई के पास, बाकी 9 फोन जिंदा हैं, कोई न कोई इन फोनों का इस्तेमाल कर रहा है। वो मनीष सिसोदिया के फोन नहीं हैं। ईडी और सीबीआई ने कोर्ट को गुमराह किया और कोर्ट में झूठा सबूत पेश किया।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “