हमीरपुर : उत्तरप्रदेश के हमीरपुर में 12 अप्रैल को CGST की एक विशेष टीम ने एक गुटखा कारोबारी के घर पर छापेमारी की. इस छापेमारी में टीम को गुटखा व्यापारी के घर से 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार आठ सौ रुपये बरामद हुए, वो भी कैश. इसमें खास बात ये थी कि गुटखा कारोबारी ने पैसों को बेडबॉक्स के अंदर रखकर छिपाया था. नोटों की गिनती के लिए स्टेट बैंक के अधिकारी 3 मशीने और बड़े-बड़े ट्रंक लेकर आए थे. करीब 18 घंटो की छापेमारी और नोटों की गिनती के बाद टीम कैश को ट्रंक में भरकर अपने साथ ले गई. इस टीम के साथ आए जॉइंट कमिश्नर ने इस मामले में कुछ भी जानकारी फ़िलहाल साझा नहीं की है, बस उन्होंने यह बताया कि जॉइंट कमिश्नर ने कारोबारी के घर का सर्च वारंट दिया था, उसी आधार पर यह कार्यवाही की गई है.
दरअसल, गुटखा कारोबारी जगत गुप्ता सुमेरपुर कसबे थाना क्षेत्र में रहते है. यहां कमिश्नर के आदेश पर CGST की टीम ने 12 अप्रैल को छापेमारी की थी. 15 सदस्यों की टीम ने 12 अप्रैल सुबह 6 बज से छापेमारी शुरू की थी, जो अगले दिन देर शाम तक चली. देर रात होते-होते बैंक के कुछ अधिकारी रुपयों को रखने वाले बड़े-बड़े तीन ट्रंक भी लेकर पहुंचे थे. रूपये से भरे बैगों को ट्रंक में भरकर स्टेट बैंक हमीरपुर भेजा गया है. फ़िलहाल यह अंदाजा लगया जा रहा है कि गुटखा व्यापारी ने GST डॉक्यूमेंटमें में जो हेराफेरी की है वह अलग है, बक्सों में भरा रुपया ही करोड़ों में आंका जा रहा है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…