Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब: शर्तों के साथ मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जाने आप सरकार का गणित

पंजाब: शर्तों के साथ मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जाने आप सरकार का गणित

पंजाब: पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चुनावी वादों को निभाया और प्रदेशवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने शनिवार को ऐलान किया कि 1 जुलाई 2022 से सभी को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। हालांकि इसमें कुछ शर्ते भी शामिल हैं। इसके साथ ही मान सरकार […]

Advertisement
पंजाब: शर्तों के साथ मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जाने आप सरकार का गणित
  • April 17, 2022 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पंजाब: पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चुनावी वादों को निभाया और प्रदेशवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने शनिवार को ऐलान किया कि 1 जुलाई 2022 से सभी को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। हालांकि इसमें कुछ शर्ते भी शामिल हैं। इसके साथ ही मान सरकार ने 31 दिसंबर तक कुछ बिजली बिलों को माफ करने का भी ऐलान किया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यदि कोई घर 2 महीने में 600 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करता है तो उन्हें पूरे बिल का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और गरीबी रेखा से नीचे परिवार और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी, लेकिन अगर ये दो महीनों में 600 यूनिट से ज्यादा बिजली उपयोग करते हैं तो केवल अतिरिक्त बिल ही चुकाना होगा। दरअसल खास बात यह है किइन परिवारों को पहले 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों और कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ नहीं बढ़ाए जाएंगे और कृषि क्षेत्र के लिए भी मुफ्त बिजली जारी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘यह फैसला 80 फीसदी परिवारों के लिए फायदेमंद होगा

मुख्यमंत्री मान ने दावा किया कि पंजाब में करीब 73 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। इनमें से 61 लाख लोगों को इस स्किम का फायदा होगा। मान सरकार ने2 KW लोड बिजली वाले 31 दिसंबर 2021 तक के बिल माफ करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘लोगों को मुफ्त और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने में ट्रांसमिशन लॉस, कोयला की कमी और कानूनी मुद्दों जैसी अड़चनें हैं। हमारी इन्हें दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement