लखनऊ : मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा था जहां वह स्वास्थ्य कारणों से भर्ती थीं. आज हम आपको उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव और उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बीच की प्रेम कहानी को बताने जा रहे हैं. दरअसल साल 2003 में मुलायम सिंह की पहली पत्नी और अखिलेश यादव की मां मालती देवी का निधन हो गया था. इसके बाद इसी साल 23 मई के दिन मुलायम सिंह ने साधना गुप्ता को अपनी पत्नी का दर्जा दिया. साधना गुप्ता अपने पति और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव से उम्र में 20 साल छोटी थीं.
20 वर्ष छोटी साधना गुप्ता को मुलायम सिंह अपना दिल दे बैठे थे. यह उनकी दूसरी शादी थी. पर साधना का भी यह दूसरा विवाह ही था. उनकी पहली शादी 4 जूलाई साल 1986 मे फर्रूखाबाद के चंद्रप्रकाश गुप्ता के साथ हुई. शादी के एक साल बाद उन्हें और चंद्रप्रकाश गुप्ता को 7 जुलाई साल 1987 के दिन एक बेटा भी हुआ. दोनों के बेटे का नाम प्रतीक यादव है. हालांकि साधना का पहला विवाद ज़्यादा समय तक टिक नहीं सका और दोनों अलग हो गए.
पहले पति चंद्रप्रकाश से अलग होने के बाद साधना गुप्ता तत्कालीन समाजवादी प्रमुख मुलायम सिंह के संपर्क में आई. कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे से काफी समय तक लगातार मिलते रहे. साधना उम्र में मुलायम सिंह से छोटी थीं. उस समय मुलायम सिंह की माँ मूर्ति देवी बीमार रहा करती थीं. उन्हें बीमार रहने के चलते अक्सर अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ता. इसी बीच मूर्ती देवी का ख्याल रखने के लिए अगर कोई अस्पताल में रहता था तो वह साधना ही थी.
कहा जाता है कि एक बार सैफई मेडिकल कॉलेज की एक नर्स उन्हें गलत इंजेक्शन लगाने जा रही थी जिसे साधना ने समय रहते रोक दिया था. दोनों के बीच रिश्ता तो कायम था लेकिन दोनों ने कभी शादी नहीं की. हालांकि साधना के बेटे साल 1994 में प्रतीक यादव के स्कूल फॉर्म पर पिता का नाम एमएस यादव और पते में मुलायम सिंह के ऑफिस का पता भी इस बात सबूत है कि मुलायम सिंह यादव ने साधना को अपनी दूसरी पत्नी का दर्ज़ा दिया था.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…
जामा मस्जिद का यह सर्वे 19 नवंबर 2023 को संभल की स्थानीय अदालत के आदेश…
इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता…
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…