उत्तराखंड: सीएम के लिए सीट छोड़ सकते हैं धारचूला से विधायक हरीश धामी, पार्टी से चल रहे हैं नाराज

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद पार्टी से नाराज चल रहे धारचूला विधायक हरीश धामी ने कहा कि यदि जनता कहेगी तो वे मुख्यमंत्री धामी के लिए अपनी सीट छोड़ देंगे। उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने उनकी अनदेखी की. हरीश धामी के बयान के […]

Advertisement
उत्तराखंड: सीएम के लिए सीट छोड़ सकते हैं धारचूला से विधायक हरीश धामी, पार्टी से चल रहे हैं नाराज

Girish Chandra

  • April 13, 2022 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद पार्टी से नाराज चल रहे धारचूला विधायक हरीश धामी ने कहा कि यदि जनता कहेगी तो वे मुख्यमंत्री धामी के लिए अपनी सीट छोड़ देंगे। उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने उनकी अनदेखी की. हरीश धामी के बयान के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। प्रदेश में उनके बयान के बाद सियासत गरमा गई है. धामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा से ही उन्हें नीचे दिखाने का काम किया है, जबकि वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं, इसलिए उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पहली बार कांग्रेस सीट से जीते विधायक को उप नेता प्रतिपक्ष बनाकर उनके सम्मान को चोट पहुंचाई है।

धामी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के लिए बहुत काम किया लेकिन पार्टी ने उनका हमेशा अपमान किया। बता दें रानीखेत विधानसभा से 2 बार विधायक रहे करन माहरा को पार्टी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. धामी ने कहा कि यदि जनता कहेगी तो वे डंके की चोट पर मुख्यमंत्री के लिए अपनी कुर्सी छोड़ देंगे।

धारचूला में 40 कांग्रेस पदाधिकारियों के इस्तीफे

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की सीमांत विधानसभा धारचूला में कांग्रेस पार्टी में इस्तीफा की झड़ी शुरू हो गई है. हरीश धामी को नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने से नाराज नगर, ब्लॉक अध्यक्षों सहित धारचूला, मुनस्यारी के 40 से अधिक पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. इस्तीफों की झड़ी के बाद प्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement