बरेली: बरेली में मंगलवार सुबह-सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एम्बुलेंस और कंटेनर की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई. सूबे के मुखिया सीएम योगी ने इस सड़क हादसे पर दुःख जताया है. मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारीयों को मृतकों के परिवारजनों को पूरी मदद करने और घायलों का समुचित इलाज कराने को कहा है.
हादसे में मारे गए 7 लोग
इस हादसे में मरने वालो में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। ये सड़क हादसा फतेहगंज के दिल्ली हाइवे पर यह दुर्घटना हुई है। मरने वाले सभी लोग एम्बुलेंस में सवार थे. जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर राहत दल पंहुचा और सभी लोगों को बाहर निकाला गया. फ़िलहाल पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त कर रही है.
एंबुलेंस और टैंकर के बीच भीषण टक्कर
पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि दिल्ली हाइवे पर विपरीत दिशाओं से आ रही एंबुलेंस और डीसीएम के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर इतनी भयानक थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में एंबुलेंस में सवार 7 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़े;
मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा