तूफानी लहरें, झमाझम बरसात और ऑरेंज अलर्ट…जानें बिपरजॉय से जुड़ी जानकारी

नई दिल्ली: बिपरजॉय तूफान कल गुरुवार (15 जून) को गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के पोर्ट सिटी कराची के बीच पहुंचेगा. गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ से इसके गुजरने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

गुजरात, महाराष्ट्र के साथ 9 राज्यों में असर

गुजरात में बिपरजॉय तूफान के लैंडफाल करने की उम्मीद है, इसलिए यहां सबसे अधिक नुकसान होने की संभावना जताई गई है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र में भी तूफान का खतरा है. साथ ही लक्षद्वीप, कर्नाटक, केरल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और पश्चिमी राजस्थान में भी तूफान का असर देखने को मिल सकता है.

15 जून तक गुजरात के तट पर कदम रखने की उम्मीद

वहीं अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय भारत के पश्चिमी तट की तरफ बढ़ रहा है. कल गुरुवार (15 जून) तक इसके गुजरात के तट पर कदम रखने की उम्मीद है. पश्चिमी तट पर मुंबई से लेकर कच्छ तक समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं और तटीय क्षेत्रों में तूफानी हवाएं चल रही हैं गुजरात में तूफान को लेकर आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

आईएमडी ने 125-135 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है, जो कि 150 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है. अब तक 30,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम किया जा चुका है. वहीं दूसरी तरफ बिपरजॉय तूफान से प्रभावित स्थानों में एनडीआरएफ की 17 और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की गई हैं.

मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें

Tags

Biparjoybiparjoy cyclonebiporjoy cyclonebiporjoy cyclone newscyclonecyclone biparjoycyclone biparjoy alertcyclone biparjoy live updatecyclone biparjoy newscyclone biparjoy track
विज्ञापन