बंगाल, ओडिशा, झारखंड में दाना तूफान का तांडव,जानिए दिल्ली-NCR का हाल

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान दाना का असर देश के कई हिस्सों में नजर आ रहा है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड सहित आस-पास के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है. बंगाल और ओडिशा में के कई इलाकों में गुरूवार से जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार कई राज्यों में जोरदार बरसात के […]

Advertisement
बंगाल, ओडिशा, झारखंड में दाना तूफान का तांडव,जानिए दिल्ली-NCR का हाल

Shikha Pandey

  • October 25, 2024 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान दाना का असर देश के कई हिस्सों में नजर आ रहा है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड सहित आस-पास के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है. बंगाल और ओडिशा में के कई इलाकों में गुरूवार से जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार कई राज्यों में जोरदार बरसात के आसार हैं. वहीं ऐसे में मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया है. वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे में 170 से ज्यादा एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. दिल्ली-NCR में आज मौसम सामान्य रहने वाला है.

ओडिशा में दाना तूफान का असर

ओडिशा के तटीय इलाकों में बारिश का दौर जारी है. तूफानी हवाएं चलने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आईएमडी के अनुसार ओडिशा के तट पर शुक्रवार तड़के सुबह चक्रवाती तूफान दाना का कहर नजर आ रहा है. वहीं हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान दाना पिछले छह घंटे के दौरान 12 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम की तरफ बढ़ रहा है. तूफान के वजह से राज्य के भद्रक, बालासोर, कटक, जाजपुर, खुर्दा, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और पूरी के कुछ हिस्सो में दिन में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ मध्यम से तेज बारिश के गरज के साथ तूफान आने की संभावना है.

झारखंड के कई हिस्सों में बारिश

तूफान दाना के प्रभाव से झारखंड के कई हिस्सों में आज भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने कोल्हान क्षेत्र (पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़े:अखिलेश से यूपी का बदला महाराष्ट्र में लेगी कांग्रेस, बनाया ये प्लॉन!

Advertisement