नई दिल्लीः राज्यसभा में गुरुवार को विपक्ष के हंगामे के चलते सचिन तेंदुलकर अपनी डेब्यू स्पीच नहीं दे पाए थे. जिसके चलते सांसद सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को फेसबुक पर भाषण जारी करते हुए देश में खेल और उसके भविष्य को लेकर अपनी बात रखी. वीडियो में सचिन ने कहा कि ‘गुरुवार को कुछ ऐसी बातें थीं, जो मैं आप तक पहुंचाना चाहता था, यहां भी वही कोशिश करूंगा. मुझे कई बार हैरानी होती है कि मैं यहां तक कैसे पहुंचा. फिर मुझे एहसास होता है कि क्रिकेट में उठाए छोटे कदमों ने मुझे कभी न भूलने वाली यादें दीं.’ उन्होंने युवाओं को खेल में करियर बनाने को लेकर कहा कि आजकल हमारे फिटनेस के सेशन लाइट व खाने-पीने के शेसन हल्के होते जा रहे हैं. इसके बदलाव की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है युवा ज्यादा से ज्यादा खेल में हिस्सा लें. अपने संबोधन में सचिन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर लाने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (CGHS) का लाभ देने का आग्रह केंद्र सरकार से किया. साथ ही सचिन ने कहा कि देश में आर्थिक विकास, गरीबी, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य सुधार जैसी कई गंभीर समस्याओं पर ध्यान देना जरूरी है.
उन्होंने लोगों को हेल्दी रहने पर जोर देते हुए कहा कि मेरा विजन है फिट औऱ हेल्दी इंडिया. देश में 75 मिलियन लोग डायबिटीज के शिकार हैं. वहीं देश में मोटापे की समस्या भी काफी बढ़ गई है. जिसके कारण देश का काफी पैसा स्वास्थ्य सुविधाओं में खर्च होता है. हम इसे नीचे ला सकते हैं.
वीडियो में देखें क्या कहा सचिन तेंदुलकर ने
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ बोले, मैं अपने करियर में सफल होने के मुकाबले असफल ज्यादा रहा हूं
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…