श्रीनगर/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को जमकर लताड़ लगाई है। उमर ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं का ईवीएम का रोना बंद करना चाहिए। आप चुनाव जीतते हैं तो खूब जश्न मनाते हैं, लेकिन जब हार मिलती है तब ईवीएम पर सवाल उठाना शुरू कर देते हैं। ये ठीक बात नहीं है।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को ईवीएम पर भरोसा नहीं है तो फिर उन्हें चुनाव ही नहीं लड़ना चाहिए। उमर ने कहा कि आप पहले से ही तय कर लो कि चुनाव में जाना ही नहीं है जब तक ईवीएम है। एक इंटरव्यू में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने ये बातें कही हैं।
उमर ने कहा कि जब ईवीएम से आपके (कांग्रेस के) 100 सांसद चुनकर आते हैं तो आप खूब जश्न मनाते हैं। आप इसे पार्टी की बड़ी जीत बताते हैं लेकिन दूसरे चुनाव में जब आपका प्रदर्शन सही नहीं रहता है तब आप ईवीएम को दोष देना शुरू कर देते हैं। आप ईवीएम की गलती बताने लगते हैं, ये किसी भी तरह से ठीक नहीं है।
इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर के लोगों से जो वादा किया था, उसे अब पूरा करा चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए. मालूम हो कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया था। इसके बाद सरकार ने इसे दो केंद्र शासित प्रदेश- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।
जम्मू के हिंदुओं का दिल जीतने में जुटे उमर अब्दुल्ला, उठाया ये बड़ा कदम
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए मंगवाया गया 'सरकारी समोसा' उनकी थाली तक पहुंचने से…
यह घटना बिहार के समस्तीपुर जिले की है, जहां एक यात्री और ट्रेन टिकट परीक्षक…
मुंबई का बताया जा रहा है. दरअसल, मामला नारायण ई टेक्नो स्कूल का है. जहां…
नई सरकार में शामिल हुए सभी मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का होगा। यानी ढाई…
जयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी तारा के शवक के लिए अमेरिक से ये खास…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अब सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ…