जहांगीरपुरी: इलाके में कल देर रात फिर चले पत्थर, हिरासत में 2 आरोपी

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में फिर से पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. कल देर रात कुछ उपदर्वियों ने इलाके में जमकर तोड़फोड़ की. इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को हिरासत में लिया हैं. इनका नाम विशाल और वीरू बताया जा रहा है. पुलिस अन्य आरोपियों की तालाश […]

Advertisement
जहांगीरपुरी: इलाके में कल देर रात फिर चले पत्थर, हिरासत में 2 आरोपी

Girish Chandra

  • June 8, 2022 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में फिर से पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. कल देर रात कुछ उपदर्वियों ने इलाके में जमकर तोड़फोड़ की. इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को हिरासत में लिया हैं. इनका नाम विशाल और वीरू बताया जा रहा है. पुलिस अन्य आरोपियों की तालाश में जुटी हुई है. दरअसल, जहांगीरपुरी में पत्थरबाजों ने एक या दो नहीं बल्कि 3 गाड़ियों के शीशे तोड़े और लगभग 500 मीटर के रेजिडेंस एरिया में पत्थरबाजी की । इस दौरान दबंगो ने पिस्टल औऱ तलवारें भी लहराई। बताया जा रहा है कि लगभग दर्जनों बदमाशों ने सिर्फ इलाके में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए पत्थरबाजी की वारदात को अंजाम दिया। उपदर्वियों ने घरों के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचाया है इनमें स्विफ्ट डिजायर , ब्रीजा और टाटा की कार सम्मिलित है ।

I और J दोनों ब्लॉक में पत्थरबाजी

इलाके में पत्थरबाजी को लेकर स्थानीय निवासियों कहना है कि कई के हाथ में पिस्टल और तलवारे थी , जो कि वह इलाके में लहराते हुए लेकर जा रहे थे । किसी ने भी दबंगों के सामने मुंह नहीं खोलना समझदारी समझा। बताया ये भी जा रहा है कि जहांगीरपुरी के I और J दोनों ब्लॉक के अंदर दर्जनों बदमाशों ने जब पत्थरबाजी की वारदात को अंजाम दिया तो, स्थानीय निवासी अपने घरों के बाहर या अंदर मौजूद थे.

CCTV में रिकॉर्ड हुआ घटनाक्रम

जहांगीरपुरी के I और J ब्लॉक में हुई इस पत्थरबाजी का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि कुछ लड़के I ब्लॉक में इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते वहां वाहनों पर पत्थरों की बरसात करने लगे और इस दौरान जमकर तोड़फोड़ की गई. हालांकि, इस घटना पर DCP नार्थ वेस्ट उषा रंगनानी का कहना है कि इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement