हरियाणा: हरियाणा के जींद जिले के गांव पीपलथा में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में पहुंचे पुलिस कर्मियों पर पथराव और फायरिंग की गई। यह पूरा मामला सोमवार देर का बताया जा रहा है. इस घटना में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग का सहारा लिया। इस उपद्रव में चार पुलिस कर्मियों को चोटें आईं […]
हरियाणा: हरियाणा के जींद जिले के गांव पीपलथा में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में पहुंचे पुलिस कर्मियों पर पथराव और फायरिंग की गई। यह पूरा मामला सोमवार देर का बताया जा रहा है. इस घटना में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग का सहारा लिया। इस उपद्रव में चार पुलिस कर्मियों को चोटें आईं है व थाना इंचार्ज की गाड़ी के शीशे टूट गए। हमले की सूचना मिलते ही सहायता के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंची और घिरे हुए पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला।
थाना गढ़ी पुलिस ने घायल ASI की शिकायत पर 13 लोगों को नामजद आरोपी मान कर 30 अन्य लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने, छीना झपटी करने, तोड़फोड़ करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पीपलथा गांव की जिस बस्ती में पुलिस पहुंची थी, वह बस्ती नशे तथा अपराध के लिए बदनाम है। देर रात को बस्ती में पुलिस टीम को देख कर बस्ती के लोग भड़क गए। बस्ती के लोग पुलिस कर्मियों से हाथापाई करने के साथ-साथ पथराव पर भी उतर आए। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी चार पांच गोलियां हवा में दागीं और वहां फंसे हुए पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला।
बस्ती के लोगों ने थाना इंचार्ज की गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले। पुलिस पार्टी पर पत्थरबाज़ी करने तथा पुलिस कर्मियों के फंसे होने की सूचना पाकर ASP कुलदीप सिंह, CIA टीम के साथ पीपलथा गांव पहुंचे और घिरे पुलिस कर्मियों को निकालने की कोशिश की।