केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर गिरा पत्थर, 3 तीर्थयात्रियों की मौत, दो घायल

रुद्रप्रयाग/देहरादून: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर पत्थर गिर गिया, इससे तीन यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यात्री गौरीकुंड से तीन किमी दूर चिरवासा में बने हुए पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम की ओर जा […]

Advertisement
केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर गिरा पत्थर, 3 तीर्थयात्रियों की मौत, दो घायल

Vaibhav Mishra

  • July 21, 2024 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

रुद्रप्रयाग/देहरादून: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर पत्थर गिर गिया, इससे तीन यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यात्री गौरीकुंड से तीन किमी दूर चिरवासा में बने हुए पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम की ओर जा रहे थे, इसी दौरान वे पत्थरों की चपेट में आ गए.

NDRF की टीमें राहत-बचाव में जुटी

रुद्रप्रयाग डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट के नंदन सिंह रजवार ने इस हादसे की जानकारी दी है. हालांकि अभी तक मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

बता दें कि उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है. चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है. वहीं, पौड़ी बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश के बाकी जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

यह भी पढ़ें-

केदारनाथ से 228 KG सोना गायब हुआ साबित करें… शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को मिला ओपन चैलेंज

Advertisement