September 17, 2024
  • होम
  • Stock Market: फरवरी के दूसरे दिन आई बाजार में तूफानी उछाल, जानें किन शेयरों ने किया कमाल

Stock Market: फरवरी के दूसरे दिन आई बाजार में तूफानी उछाल, जानें किन शेयरों ने किया कमाल

  • WRITTEN BY: Nidhi Kushwaha
  • LAST UPDATED : February 2, 2024, 7:50 pm IST

नई दिल्ली। कल बजट पेश होने के बाद बाजार(Stock Market) नीचे लुढ़क गया था। वहीं आज शेयर बाजार में बंपर तेजी देखने को मिली। बता दें कि आज सेंसेक्स 440.33 अंक मजबूत होकर 72,085.63 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 156.35 अंक चढ़कर 21,853.80 अंक पर रहा। आज सुबह से ही बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। आज सेंसेक्स ने 73 हजार का स्तर भी पार कर लिया और दिन के समय 73,089.40 का हाई लेवल भी छुआ।

हालांकि, इसके बाद बाजार(Stock Market) में गिरावट देखने को मिली। बाजार शुरुआती बढ़त जारी नहीं रख सका और अंत में करीब 440 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। जानकारी के अनुसार, दिन में एक समय निफ्टी भी 22,100 के पार चला गया था। मार्केट में कुछ समय बाद करेक्शन देखने को मिला। बाजार में बंपर उछाल के बीच बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 3.37 करोड़ रुपये बढ़ा है।

निफ्टी ऑयल एंड गैस में 3 फीसदी तेजी

बता दें कि निफ्टी पर आज 38 और सेंसेक्स पर 21 शेयर हरे निशान पर उछाल के साथ बंद हुए। हालांकि, निफ्टी बैंक में आज कमजोरी दिखाई दी। निफ्टी बैंक आज 0.47 फीसदी कमजोर हो गया। वहीं दूसरी ओर निफ्टी आईटी, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी मेटल में 2-2 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। जबकि, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी दिखी।

मार्केट कैप में बढ़त

जहां गुरुवार को शेयर बाजार (Stock Market) में बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 379.42 लाख करोड़ रुपये था। वहीं आज यानी शुक्रवार को यह उछलकर 382.79 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा। निवेशकों की पूंजी में 3.37 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।

इन शेयरों ने मारी उछाल

शेयर मार्केट में आज पावरग्रिड, टीसीएस और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी दिखी। वहीं पावरग्रिड के शेयर आज 4 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ बंद हुए। इसके अलावा टाटा स्टील, विप्रो, रिलायंस और मारूति आदि कंपनियों के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली है। दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, पेटीएम, टाइटन, आईटीसी और भारतीय एयरटेल के शेयरों में गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें- बायजू बनाने वाले रविंद्र को उनकी ही कंपनी से निकालने की तैयारी.. निवेशकों ने लिया बड़ा फैसला

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन