नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन वाकई काफी मंगल साबित हुआ। बेहतर ग्लोबल संकेतों की बदौलत सुबह बाजार तेजी के साथ खुला और पूरे दिन मजबूती के साथ खुला। बैंक शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 445 अंक […]
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन वाकई काफी मंगल साबित हुआ। बेहतर ग्लोबल संकेतों की बदौलत सुबह बाजार तेजी के साथ खुला और पूरे दिन मजबूती के साथ खुला। बैंक शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 445 अंक की उछाल के साथ 58,000 से ऊपर 58,074 अंक पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119 अंक की बढ़त के साथ 17,107 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 17,000 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा।
आज के कारोबार में बैंकिंग, एनर्जी, ऑटो, इंफ्रास्ट्रक्चर, कच्चा माल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। वहीं आईटी, हेल्थकेयर, फार्मास्युटिकल्स और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही। स्मॉल और मिड कैप शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 लाभ में जबकि 12 नुकसान में बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 में से 27 शेयर लाभ में और 23 नुकसान में बंद हुए।
आज की गतिविधि में रिलायंस का शेयर 3.11% की तेजी के साथ 2270 रुपए पर बंद हुआ। जबकि बजाज फाइनेंस 2.94%, टाइटन 2.15%, एक्सिस बैंक 2.14%, इंडसइंड बैंक 1.94% की बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि पावर ग्रिड 2.11%, एचयूएल 1.88%, टेक महिंद्रा 1.19%, टीसीएस 1.12% बंद हुए।
बाजार में आज की तेजी के दौर में निवेशकों की संपत्ति में उछाल आया है। सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 256.89 लाख करोड़ रुपए रह गया, जो सोमवार को 255.64 लाख करोड़ रुपए था। यानी आज के कारोबारी सत्र में निवेशकों की दौलत में 1.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।