प्रयागराज कोर्ट के बाहर बढ़ी हलचल, थोड़ी देर में होगी अतीक अहमद की पेशी

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद को आज 17 साल पुराने अपहरण के मामले में प्रयागराज की स्पेशल MP-MLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच कोर्ट के बाहर हलचल बढ़ गई है। पूरे अदालत परिसर को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस अतीक और उसके भाई अशरफ को […]

Advertisement
प्रयागराज कोर्ट के बाहर बढ़ी हलचल, थोड़ी देर में होगी अतीक अहमद की पेशी

Vaibhav Mishra

  • March 28, 2023 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद को आज 17 साल पुराने अपहरण के मामले में प्रयागराज की स्पेशल MP-MLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच कोर्ट के बाहर हलचल बढ़ गई है। पूरे अदालत परिसर को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस अतीक और उसके भाई अशरफ को साथ कोर्ट ला सकती है। जिस वक्त पुलिस दोनों आरोपियों को नैनी जेल से लेकर कोर्ट निकलेगी, उस दौरान सड़क पर एक साइड का ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस के काफिले के साथ भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद रहेंगे। वहीं, अतीक की पेशी को लेकर प्रयागराज के सभी चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड पर रहेगी।

17 साल पुराने मामले में होगी सजा

बता दें कि 25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ अहमद और 5 अन्य नामजद थे। इसके साथ ही 4 अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया था। इस केस में राजू पाल के रिश्तेदार उमेश पाल मुख्य गवाह थे। जिनका बाद में 28 फरवरी को अपहरण हुआ था। इसका भी आरोप अतीक और उसके साथियों पर लगा। उमेश ने आरोप लगाया था कि अतीक ने उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी।

गवाही से पीछे हटने को कह रहा था

उमेश पाल ने आरोप लगाया था कि अतीक उससे राजू पाल हत्याकांड में गवाही से पीछे हटने को कह रहा था, जब उसने इससे इनकार किया तो 28 फरवरी 2006 को उसका बंदूक की नोंक पर अपहरण कर लिया गया, इसके एक साल बाद उमेश की शिकायत पर पुलिस ने 5 जुलाई 2007 को अतीक, उसके भाई अशरफ और 4 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद इसी महीने 17 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। एमपी-एमएलए कोर्टे के जज डीसी शुक्ला ने 28 मार्च को अतीक को कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया था।

24 फरवरी को उमेश की भी हुई हत्या

बीते महीने 24 फरवरी को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल की हत्या कर दी गई। उमेश जब अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान गली के बाहर कार से निकलते वक्त उनके ऊपर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी। इस दौरान उमेश के साथ ही उनके दो गनर्स की भी मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में उमेश की पत्नी ने अतीक, उसके भाई अशरफ सहित 9 लोगों पर केस दर्ज कराया। प्रयागराज पुलिस इस मामले में अतीक के बेटे असद सहित 5 शूटरों की तलाश कर रही है।

प्रयागराज लाया गया अतीक-अशरफ

गौरतलब है कि, उमेश पाल अपहरण केस में अदालत में पेशी के लिए सोमवार को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया। इससे पहले अतीक साल 2019 से गुजरात की साबरमती जेल में बंद था, वहीं अशरफ यूपी की ही बरेली जेल में बंद था। अतीक अहमद और अशरफ अहमद को नैनी जेल के अलग-अलग कोने पर बने हाई सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन सेल में रखा गया है। दोनों के बैरक की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement