प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया डॉन अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि शाइस्ता परवीन और हत्याकांड में शामिल अतीक का मुख्य गुर्गा बमबाज गुड्डू मुस्लिम एक साथ छिपे हुए हैं. इसी कड़ी […]
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया डॉन अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि शाइस्ता परवीन और हत्याकांड में शामिल अतीक का मुख्य गुर्गा बमबाज गुड्डू मुस्लिम एक साथ छिपे हुए हैं. इसी कड़ी में अब स्पेशल टास्क फोर्स (STF) चीफ अमिताभ यश ने बड़ा दावा किया है.
स्पेशल टास्क फोर्स (STF) चीफ ने एक समाचार चैनल के साथ ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि जल्द ही पुलिस उमेश पाल हत्याकांड की मुख्य महिला आरोपी शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने आगे बताया कि 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की तलाश में स्पेशल टास्क फाॅर्स और प्रयागराज जिला पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसके अलावा हत्याकांड के बचे हुए शूटर्स को गिरफ्तार करना भी पुलिस की प्राथमिकता बनी हुई है.
बता दें, उमेश पाल हत्याकांड के चर्चित आरोपी गुड्डू मुस्लिम को लेकर भी पुलिस अफसर ने दावा किया है. उन्होंने गुड्डू को शातिर अपराधी करार देते हुए बताया कि शातिर अपराधियों के कई मददगार भी होते हैं. इन्हीं के बलबूते पर अब तक गुड्डू मुस्लिम छिपा हुआ है. गुड्डू मुस्लिम जैसे शूटर्स फरार होने और बचने का तरीका जानते हैं. लेकिन पुलिस इनके पीछे लगी हुई है और पूरे प्रयागराज में छानबीन की जा रही है. उन्होंने आगे दावा किया कि जल्द ही गुड्डू मुस्लिम को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वहीं दूसरी तरफ अब शाइस्ता पर ईनाम राशि बढ़ाने की भी तैयारी चल रही है। बता दें कि शाइस्ता परवीन पर ईनाम 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया था। जिसे अब बढ़ाकर 1 लाख करने की तैयारी हो रही है। गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी नामजद आरोपी है।