नई दिल्ली, अब मकान बनाना कुछ सस्ता होने जा रहा है. इसके पीछे कच्चे माल की कीमतों और आयात शुल्क के पीछे मिली राहत है. साथ ही अब वाहन जैसे, कार और स्कूटर की कीमतों पर भी इसका असर पड़ने वाला है.
बीते शनिवार को सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के कच्चे माल के आयात शुल्क को कम करने का ऐलान किया जा चुका है. बीते दिनों सरकार द्वारा पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में भी कटौती की गई थी. पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में कमी करने की घोषणा से अब स्टील, लौह अयस्क, प्लास्टिक, कोकिंग कोल समेत कई कच्चे माल पर लगने वाले आयात शुल्क में भी कमी आई है. इसी कड़ी में श्रीसीमेंट ने सोमवार को सीमेंट के दामों में कटौती का एलान भी कर डाला है. हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि कितना दाम कम किया जाएगा. इसका सीधा प्रभाव आम नागरिक की जेब से जुड़ा है. खासतौर पर उस व्यक्ति को इसमें ज़्यादा लाभ मिलने वाला है जो मकान बनवाने वाला है या तो कोई वाहन खरीदने वाला है.
इस मामले में इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट काउंसिल ने अपना अनुमान लगाया है. जिनके मुताबिक सरकार के इस फैसले से स्टील के दाम में 15 प्रतिशत तक कमी आएगी. साथ ही लौह अयस्क भी 4000 रुपये प्रति टन तक सस्ता होगा. ढुलाई लागत में भी कमी कम होने से जा रही है जिससे अन्य चीज़ों के दाम भी कम होने की संभावना है.
इसी कड़ी में नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल बताता है कि लागत बढ़ने से डेवलपर्स पर दाम बढ़ाने का दबाव भी बढ़ गया था. अब इस दबाव से भी राहत मिलने जा रही है. मालूम हो, मकान बनाने में मुख्य रूप से लोहा, स्टील, सीमेंट की लागत लगती है जहां ये सभी चीजें अब सस्ती होने जा रही हैं. इसी के साथ मारुति सुजुकी जैसी बड़ी वाहन कंपनियां भी अपनी लागत काम करेंगी. कंपनी सूत्रों के मुताबिक इस चीज़ का लाभ उपभोक्ताओं को भी मिलने जा रहा है. बता दें, स्टील के दाम के लगातार बढ़ने से कई कार कंपनियां भी कार की कीमत बढ़ाने पर विचार कर रही थी, जो अब नहीं होगा.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…