नई दिल्ली: केंद्रीय स्टील मंत्री बीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को साल 2016-17 के लिए प्रधानमंत्री ट्रॉफी और इस्पात मंत्री की ट्रॉफी प्रदान की. ये ट्रॉफी और प्रमाण पत्र जमशेदपुर वर्क्स व टाटा स्टील लिमिटेड को प्रदान की गई साथ ही ओवरऑल प्रदर्शन के साथ-साथ 2 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया. एकीकृत इस्पात संयंत्रों के लिए ये पुरस्कार दिया गया है.
इस्पात मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री ट्रॉफी व इस्पात मंत्री ट्रॉफी टाटा स्टील को उत्पादकता, आर्थिक, नवाचार व अनुसंधान एवं विकास के नए प्रतिमान गढ़ने के लिए दी गई. ये स्टील प्लांट अन्य प्लांट के बीच वित्तीय रिकॉर्ड व उत्पादकता दर्ज करने में भी अधिक सक्षम रहा. प्रधानमंत्री ट्रॉफी के साथ जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड को विजयनगर में बेहतरीन काम के लिए इस्पात मंत्री ट्रॉफी व 1 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार मिला.
इस कार्यक्रम में केद्रींय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि दुनिया में भारत स्टील का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है. 2030-31 तक कच्चे इस्पात की क्षमता को 300 मिलियन टन रखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि घरेलू इस्पात को बढ़ावा देने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं. साथ ही काम करने वाले लोगों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है.
गौरतलब है कि उत्कृष्टता व शानदार प्रदर्शन के लिए इन पुरस्कारों को देने की योजना वर्ष 1992-93 में शुरू हुई थी. इस बार यानी 2016-17 के लिहाज से यह 25वां वर्ष था जब प्रधानमंत्री ट्रॉफी प्रदान की गई. इससे पहले भी टाटा स्टील इस पुरस्कार से कई बार सम्मानित हो चुका है.
नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. राजधानी से लेकर नोएडा…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…