अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (31 अक्टूबर) को सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी नाम दिया गया है. ये प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास पर्यटकों को लुभाने के लिए कई खास इंतेजाम भी किए गए हैं. इस 182 मीटर ऊंची प्रतिमा के अंदर सरदार पटेल का म्यूजियम तैयार किया गया है.
वहीं इस प्रतिमा में लगी लिफ्ट के जरिए पर्यटक मूर्ति से सरदार सरोवर बांध और विध्यांचल की पहाड़ियों के साथ इसके आसपास विकसित किए जगहों का खूबसूरत नजारा भी देख सकेंगे. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास करीब 250 एकड़ जमीन को फूलों की घाटी के रूप में भी विकसित किया गया है. इस फूलों की घाटी में सौ से अधिक प्रकार के फूलों की प्रजाती लगाई गईं हैं. इतना ही नहीं यहां आने वाले पर्यटकों के कैंप फायर के लिए टेंट सिटी भी बनाई गई है. इसमें करीब 250 टेंट लगाए बनाए गए हैं.
यहां पर्यटक गुजराती और आदिवासी व्यंजनों से लेकर नृत्य का लुफ्त उठा पाएंगे. टैंट के अंदर पर्यटकों के लिए सभी सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है.स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के चारों ओर पर्यटकों को बांधे रखने के लिए कई जगहों पर सेल्फी पॉइंट भी बनाएं गए हैं.
इन सेल्फी पॉइंट पर पर्यटक अलग-अलग एंगल से सरदार पटेल की प्रतिमा के साथ सेल्फी ले पाएंगे. इसके साथ ही यहां कई जगहों पर सरदार पटेल के बारे में जानकारियां भी लिखी हुई हैं. इनमें सरदार पटेल की जीवनी और उनके बारे कई रोचक जानकारियां दी गई है. बता दें कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अनावरण को लेकर सरकार की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है.
Statue of Unity: सरदार पटेल: दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की 10 बड़ी बातें
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…