Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • statue of unity: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ‌ही‌ नहीं वैली ऑफ फ्लावर्स, टेंट सिटी और‌ सेल्फी प्वाइंट लुभाएगा ‌पर्यटकों को

statue of unity: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ‌ही‌ नहीं वैली ऑफ फ्लावर्स, टेंट सिटी और‌ सेल्फी प्वाइंट लुभाएगा ‌पर्यटकों को

statue of unity: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण करेंगे. जो विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति है. पर्यटकों को लुभाने के लिए कई खास इंतेजाम भी किए गए हैं. इस 182 मीटर ऊंची प्रतिमा के अंदर सरदार पटेल का म्यूजियम तैयार किया गया है. जहां टेंट सिटी और सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं.

Advertisement
statue of unity importance
  • October 31, 2018 12:06 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (31 अक्टूबर) को सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी नाम दिया गया है. ये प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास पर्यटकों को लुभाने के लिए कई खास इंतेजाम भी किए गए हैं. इस 182 मीटर ऊंची प्रतिमा के अंदर सरदार पटेल का म्यूजियम तैयार किया गया है.

वहीं इस प्रतिमा में लगी लिफ्ट के जरिए पर्यटक मूर्ति से सरदार सरोवर बांध और विध्यांचल की पहाड़ियों के साथ इसके आसपास विकसित किए जगहों का खूबसूरत नजारा भी देख सकेंगे. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास करीब 250 एकड़ जमीन को फूलों की घाटी के रूप में भी विकसित किया गया है. इस फूलों की घाटी में सौ से अधिक प्रकार के फूलों की प्रजाती लगाई गईं हैं. इतना ही नहीं यहां आने वाले पर्यटकों के कैंप फायर के लिए टेंट सिटी भी बनाई गई है. इसमें करीब 250 टेंट लगाए बनाए गए हैं.

यहां पर्यटक गुजराती और आदिवासी व्यंजनों से लेकर नृत्य का लुफ्त उठा पाएंगे. टैंट के अंदर पर्यटकों के लिए सभी सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है.स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के चारों ओर पर्यटकों को बांधे रखने के लिए कई जगहों पर सेल्फी पॉइंट भी बनाएं गए हैं.

इन सेल्फी पॉइंट पर पर्यटक अलग-अलग एंगल से सरदार पटेल की प्रतिमा के साथ सेल्फी ले पाएंगे. इसके साथ ही यहां कई जगहों पर सरदार पटेल के बारे में जानकारियां भी लिखी हुई हैं. इनमें सरदार पटेल की जीवनी और उनके बारे कई रोचक जानकारियां दी गई है. बता दें कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अनावरण को लेकर सरकार की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है.

Statue of Unity and Shivaji Maharaj Memorial Statue Mumbai: बस तीन साल बाद दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का खिताब सरदार पटेल से छीन लेंगे छत्रपति शिवाजी महाराज

Statue of Unity: सरदार पटेल: दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की 10 बड़ी बातें

Tags

Advertisement