Statue of Unity: सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे नरेंद्र मोदी, देखने की एंट्री फीस 30 से 380 रुपए

Statue of Unity: लौह पुरुष यानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का उद्धाघाटन करेंगे. दुनिया की सबसे ऊंची 182 मीटर प्रतिमा को देखने के लिए बुधवार के बाद आम जनता के लिए एंट्री खोल दी जाएगी. सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए 30 रुपये से 380 रुपये तक टिकट अदा करनी होगी.

Advertisement
Statue of Unity: सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे नरेंद्र मोदी, देखने की एंट्री फीस 30 से 380 रुपए

Aanchal Pandey

  • October 30, 2018 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 31 अक्टबूर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती पर 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्धघाटन करेंगे. दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति सरदार वल्लभ भाई पटेल की होगी. जिसे देखने के लिए दर्शकों को पास व टिकट खरीदने होंगे. गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए एंट्री फीस 30 से 380 रुपए तक होगी. बता दें दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति सरदार वल्लभ भाई पटेल की होगी और दूसरे स्थान पर चीन में स्प्रिंग टेंपल में बुद्ध की मूर्ति है जिसके ऊंचाई 153 मीटर है.

सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्टैच्यु ऑफ यूनिटी के टिकट के लिए तीन ऑप्शन

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति का उद्धागन करेंगे. 31 अक्टूबर को पीएम मोदी के उद्धाघटन के बाद आम जनता के लिए भी इसकी एंट्री खोल दी जाएगी. इस अनूठी मूर्ति क कुल वजन 1700 टन है और ऊंचाई 522 फिट यानी 182 मीटर है. मूर्ति में दो लिफ्ट लगी होंगी जो सरदार वल्लभ भाई पटेल के सीने तक जाती है. इस स्थान पर पहुंच कर दर्शक को सरदार सरोवर बांध का सुंदर नजारा और गैलेरी देखने को मिलेगी. वहीं अगर आप गैलरी में नहीं जाना चाहते जो 142 मीटर की ऊंचाई पर सरदार पटेल के सीने के पास बनी है तो उसके लिए पैसे कम अदा करने होंगे.

स्टैच्यु ऑफ यूनिटी की साइट का पता- http://www.statueofunity.in/

सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्टैच्यु ऑफ यूनिटी के टिकट के रेट

दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति देखने के लिए साधारण है कि लोगों को कीमत भी थोड़ी ऊंची चुकानी होगी. टिकट व पास के लिए तीन कैटेगरी बनाई गई है जिसमें एक टिकट के रेट हैं जिसके जरिए गैलरी देखने को मिलेगी और दूसरी टिकट बिना गैलेरी के होगी. दर्शकों अगर पूरा नजारा देखना चाहते हैं जिसमें गैलरी, म्यूजियम और वैली ऑफ फ्लावर सब सम्मलित हैं, इसके लिए उन्हें 380 रुपये अदा करने होंगे.

3 साल से व्यस्क तक की 350 रुपये की टिकट और और बस से इस सफर को करने के लिए 30 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आप गैलरी नहीं देखना चाहते तो आपको 3 से 15 साल के बच्चों के लिए 60 रुपये की टिकट लेनी होगी. वहीं 15 साल से ऊपर के लोगों के लिए 120 रुपये की टिकट लेनी होगी. इसके लिए भी 30 रुपये बस के अलग देने होंगे. इसके अलावा एक तीसरी टिकट की एंट्री 120 रुपये वाली है जिसमें मूर्ति के पास तक जा सकते हैं, पर ऊपर नहीं जा पाएंगे.

सरदार पटेल की स्टैच्यु ऑफ यूनिटी की ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए साइट का पता- https://www.soutickets.in/index.php

 

Sardar Vallabhbhai Patel Statue of Unity: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर गांव वालों में गुस्सा, कहा- सरदार पटेल जिंदा होते तो स्टैच्यू के लिए तोड़फोड़ देख रो पड़ते

Sardar Vallabhbhai Patel Statue of Unity: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, 60 मंजिला इमारत जितनी ऊंची है सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति

 

Tags

Advertisement