नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देश के पहले गृह मंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभाई पटेल के 143वें जन्मदिन के अवसर पर गुजरात के अहमदाबाद में विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण करेंगे. इस मूर्ति की ऊंचाई 182 मीटर है. इस प्रतिमा को बनाने में कुल 2989 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. ऐसे में इस विशाल मूर्ति और इसके उद्घाटन को लेकर लोगों की ओर से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आना शुरु हो गई हैं. कोई इसकी तारीफ करते नहीं थक रहा तो कोई कहा रहा है कि इसमें व्यर्थ पैसा बहाया गया है.
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. गौरतलब है कि इस अनावरण के लिए स्वतंत्रता दिवस जैसे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मूर्ति का वजन 1700 टन है और ऊंचाई 522 फिट यानी 182 मीटर है. इसके अंदर एक लिफ्ट भी लगाई गई है जो कि सरदार पटेल की प्रतिमा की छाती तर जाएगी. उस ऊंचाई से आस पास तैयार किए गए वैली ऑफ फ्लावर यानी फूलों की घाटी का नजारा दिखाई पड़ेगा.
अनावरण के बाद से ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. बता दें कि पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब उन्होंने इस प्रतिमा के बनाए जाने की बात कही थी.
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…