उत्तराखंड. Deeepak rawat उत्तराखंड के वरिष्ठ आईआईएस दीपक रावत को कुमाऊँ कमिश्नर पद की जिम्मेदारी सौपी गई हैं. आज बुधवार को शासन ने उनके ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए है. इससे पहले दीपक रावत के पास पिटकुल की जिम्मेदारी थी, जो आज से औपचारिक रूप में बदल जाएगी। दीपक रावत को इसके साथ ही […]
उत्तराखंड. Deeepak rawat उत्तराखंड के वरिष्ठ आईआईएस दीपक रावत को कुमाऊँ कमिश्नर पद की जिम्मेदारी सौपी गई हैं. आज बुधवार को शासन ने उनके ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए है. इससे पहले दीपक रावत के पास पिटकुल की जिम्मेदारी थी, जो आज से औपचारिक रूप में बदल जाएगी। दीपक रावत को इसके साथ ही आरएस टोलिया, उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी के निदेशक की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. वैसे तो आईआईएस दीपक रावत अपने बेबाक अंदाज से सोशल मीडिया पर छाए रहते है, लेकिन उन्हें सबसे ज़्यादा प्रसिद्धि बतौर हरिद्वार के डीएम के रूप में मिली।
दीपक रावत साल 2007 बैच के आईआईएस अफसर है. इस नई जिम्मेदारी से पहले वे बागेश्वर और नैनीताल के जिला अधिकारी के पद पर रह चुके हैं. जिला अधिकारी के साथ-साथ वे कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी के पद पर रह चुके है. इस साल आयोजित हुए कुम्भ मेले की जिम्मेदारी भी उन्हीं के हाथों में थी.