देहरादून, Harish Rawat उत्तराखंड विधानसभा चुनाव सम्पन हो चुके है. सूबे की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण के तहत 14 फ़रवरी को वोट डालें गए थे. प्रदेश की 2 बड़ी पार्टियां अपने-अपने जीत का दावा कर चुकी है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने वोटिंग के बाद एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने बताया कि इस बार जनता ने कांग्रेस के पक्ष में बढ़-चढ़कर वोट किया है और हम इसबार 40 से ऊपर सीटे जीत रहे है. इस बीच चुनाव आयोग ने पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ उनके द्वारा मतदान से जुडी पोस्ट की गई वीडियो पर संज्ञान लेते हुए FIR के निर्देश दिए है. इस वीडियो में कथित तौर पर मतपत्र से छेड़छाड़ दिखाई गई थी, जिसको लेकर हरीश रावत ने चुनाव आयोग से इसपर जांच की मांग की थी.
इस मामले में चुनाव आयोग ने पिथौरागढ़ पुलिस से शिकायत दर्ज करने की मांग की है. दरसअल पूर्व सीएम ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘ एक छोटा वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूं. इसमें एक आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहे है, उसका एक नमूना देखिए, क्या चुनाव आयोग इस मामले को संज्ञान में लेना चाहेगा?’ हालांकि यह वीडियो कहां का है और कब बनाया गया है, इसकी जानकारी हरीश रावत ने नहीं दी है.
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…