राजस्थान. Rajasthan राजस्थान में कल नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण सम्पन हुआ था, जिसके बाद आज नए मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए गए हैं. इस दौरान सीएम अशोक गेहलोत ने अपने पास गृह वित्तीय और आईटी संचार विभाग रखा है. आपको बता दें शपथ ग्रहण समारोह के बाद विभागों के बटवारों को लेकर पेंच फसा हुआ था. कई विधायक पार्टी से नाराज थे, और कई नए मंत्रियों का विरोध कर रहे थे. ख़बरों के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में विभागों का आवंटन दिल्ली की आलाकमान से किया गया है. दरसल आलाकमान को यह चिंता थी, यदि इस बार भी सही ढंग से मंत्रिमंडल का आवंटन नहीं हुआ तो पार्टी में फूट पड़ सकती है. लेकिन अब यह बात साफ़ हो गई है कि कोन से मंत्री को किस जिम्मेदारी को सौंपा गया है.
नए मंत्रालय की सूचि
सीएम अशोक गेहलोत- गृह, वित्त और आईटी विभाग
डॉ. बीडी कल्ला- शिक्षा, कला साहित्य और सांस्कृतिक विभाग
शांति धारीवाल- अर्बन डेवलपमेंट, हाउसिंग, लॉ और अन्य
प्रसादीलाल मीणा- मेडिकल से जुड़े विभागों की जिम्मेदारी दी गई है
लालचंद कटारिया- एग्रीकल्टर, पशुपालन
प्रमोद भाया- माइंस और पेट्रोलियम
गोविंद राम मेघवाल- डिजास्टर मैनेजमेंट रिलीफ और अन्य
टीकाराम जूली- सोशल जिस्टिस और इंपावरमेंट जेल
भजनलाल जाटव- पीडब्लूडी विभाग
ममता भूपेश- महिला एंव बाल विकास विभाग
विश्वेंद्र सिंह- टूरिज्म एंड सिविल एविएशन विभाग
रमेश मीणा- पंचायत राज और रूरल डेवलपमेंट
रामलाल जाट- रेवेंन्यू विभाग
डॉ महेश जोशी- पीएचईडी ग्राउंड वाटर,
महेंद्रजीत मालवीय- वाटर रिसोर्स और वाटर रिसोर्स प्लानिंग
हेमाराम चौधरी- फोरेस्ट विभाग,
सलेह मोहम्मद- माइनोरिटी अफेयर्स,
प्रताप सिंह- फूड एंड सिविल सप्लाई,
उदय लाल अंजान- कॉपरोटिव विभाग
शकुंतला रावत- इंडस्ट्रीट स्टेट इंटरप्राइजेस
अशोक चंदना- स्पोर्ट्स यूथ अफेयर, डिजास्टर मैनेजमेंट रिलीफ और अन्य
अर्जुन सिंह बमनिया- ट्राइबल एरिया डेवलपमेंट
भंवरसिंह भाटी- पावर, वाटर रिसोर्स समेत कई और विभाग
राजेंद्र सिंह यादव- हायर एजुकेशन प्लानिंग,
सुभाष गर्ग- टेक्निकल एजुकेशन
सुखराम बिश्नोई- लेबर फैक्टरी विभाग
विजेंद्र ओला- ट्रांसपोर्ट रोड सेफ्टी,
मुरलीलाल मीणा- एग्रीकल्चर मार्केटिंग,
राजेंद्र सिंग गुढा – सौनिक कल्याण, होम गार्ड
जाहिदा खान- साइंस एंड टेक्नोलॉजी समेत और अन्य
इंस्टाग्राम पर जापान के एक इन्फ्लुएंसर ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में…
बांग्लादेश में ISKCON पर बैन लगाने की याचिका ख़ारिज कर दी गई है। ढाका कोर्ट…
ऐसी ही एक ट्रिक है बुलेटप्रूफ कॉफी जो आजकल काफी ट्रेंड में है. यह बहुत…
अचानक बंद पड़े मदरसे का ताला टूटा हुआ मिला तो परवेज के एक रिश्तेदार ने…
गाजियाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश उपाध्याय ने बताया कि खोड़ा थाने में एक युवक…
देश की राजधानी दिल्ली में धमाका हुआ है. उत्तरी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में…