Rajasthan: कोटा में छात्रा की तबियत ख़राब होने के बावजूद टीचर ने पढ़ने बुलाया…थोड़ी देर बाद कमरे में फंदे से लटकी मिली बच्ची

Teenage student death 

राजस्थान.  Teenage student death राजस्थान के कोटा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां के ट्यूशन टीचर के कमरे में 14 साल की बच्ची के लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल है. एक प्राइवेट ट्यूशन टीचर पर बीते रविवार को एक 14 वर्षीय छात्रा की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या (a teenage student death) करने का आरोप लगा है.

मृतक बच्ची के परिवारवालों ने ट्यूशन टीचर गौरव पर हत्या का आरोप लगाया है जिसके बाद इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. बच्ची के पिता ने ट्यूशन टीचर पर आरोप लगाते हुए कहा कि गौरव (tution teacher gaurav) ने उनके पूरे परिवार की खुशियां छीन ली. गौरव ने रविवार को ट्यूशन की छुट्टी होने के बावजूद भी बच्ची को पढ़ाई के लिए बुलाया, जिसके बाद से ही वो फरार है, वहीँ इस मामलें की में अबतक राजस्थान पुलिस को आरोपी का कुछ अता-पता नहीं लगा है.

छुट्टी के दिन दबाव डालकर बच्ची को बुलाया ट्यूशन

ख़बरों के मुताबिक बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची की लाश मिलने के दिन आरोपी ने सुबह दो बार छात्रा के घर कॉल किया और पढ़ने के लिए बुलाया. बता दें कि गौरव बच्ची को तीन साल से पढ़ा रहा था और छात्रा के परिवार को उसपर पूरा विश्वास था. पीड़ित छात्रा कि माँ ने बताया कि मैंने गौरव को बेटी के तबीयत खराब होने का हवाला दिया था लेकिन टीचर ने सोमवार को होने वाले पेपर का कहकर छात्रा पर पढ़ने आने के लिए दबाव बनाया और बच्ची ट्यूशन जाने के लिए तैयार हो गई. पिता ने यह भी बताया कि रविवार को बच्ची के पढ़ने जाने के दौरान आरोपी के घर पर कोई नहीं था.

नाबालिग की गला दबाकर की गई हत्या

पिता ने कहा कि बच्ची सुबह 11.30 बजे ट्यूशन क्लास से घर लौट जाती थी लेकिन रविवार को जब वह घर वापस नहीं आई तो उसके माता-पिता ने गौरव को फोन किया तो उसने बताया कि वह दोपहर 1 बजे तक घर पहुंच जाएगी लेकिन जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन गौरव के घर पहुंचे जहां लड़की के गले में फंदा था और उसके हाथ बंधे हुए मिले. इस मामले में पुलिस अधीक्षक केसर सिंह ने बताया कि बच्ची के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और शुरूआती जांच से यही पता चला है कि नाबालिग की गला दबाकर हत्या की गई है. वहीं पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह ने कहा कि अभी यह बताना संभव नहीं है कि क्या गला घोंटने से पहले नाबालिग के साथ बलात्कार किया गया था क्योंकि हम पुष्टि के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो कुछ समय बाद आ जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Tags

kota policekota rajasthanrajasthan kotastudent deathtuition teacher
विज्ञापन