UP-Punjab Chunav 2022 नई दिल्ली, UP-Punjab Chunav 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में आज तीसरे चरण के तहत 16 ज़िलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच तीसरे चरण की सबसे हॉट सीट करहल से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश यादव ने पत्नी संग अपना वोट दाल दिया है. उन्होंने वोट […]
नई दिल्ली, UP-Punjab Chunav 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में आज तीसरे चरण के तहत 16 ज़िलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच तीसरे चरण की सबसे हॉट सीट करहल से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश यादव ने पत्नी संग अपना वोट दाल दिया है. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि इस बार प्रदेश में समाजवाद की सरकार बनेगी, हमने पहले 2 चरण में 100 से ऊपर सीटे जीती है और इस चरण में भी हम अच्छी संख्या में जीत रहे है. वही पंजाब में कांग्रेस के उम्मीदवार सीएम चन्नी ने भी चनकौर साहिब से अपना वोट डाल दिया है. तमाम दलों के नेता अपना वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे है.
बाबा मुख्यमंत्री 5 साल रहे। आप ने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो PGI की हैं। ज़िम्मेदार कौन है? सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है। बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है कोई अच्छा काम देखना नहीं है: सैफई में वोट डालने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव pic.twitter.com/Wr8yp0Clwc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2022
On one side is the mafia system of Badal family & Capt Amarinder Singh. On the other side are those who love Punjab. We lost one generation to terrorism, the second to drugs, so, today we've to vote carefully. People will vote in large numbers to bring change: Navjot S Sidhu,Cong pic.twitter.com/A7nKBMz0Zg
— ANI (@ANI) February 20, 2022
इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपना वोट दाखिल कर लिया है। उन्होंने वोट डालने के बाद कैप्टन-बादल पर निशाना साधा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि दोनों ने राज्य को दीमक की तरह चाटा है. एक तरफ माफिया है, कैप्टन अमरिंदर और प्रकाश सिंह बादल के परिवार जिन्होंने निजी स्वार्थों से बंधे होकर अपना व्यापार चलाया, दूसरी तरफ उस सिस्टम को बदलने की चाह रखने वाले, पंजाब को प्यार करने वाले हैं.
Reports coming in from Guru Har Sahai AC, Booth No. 23. Capturing attempted by SAD workers. They entered booth & are asking polling officers to let their NRI family members to vote (through someone on their behalf) else they won't allow anyone to vote.@ECISVEEP for action pls
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) February 20, 2022
वहीँ वोटिंग को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह-प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने आरोप लगाया कि गुरु हर सहाय विधानसभा सीट की बूथ नंबर 23 से रिपोर्ट आ रही है कि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की है. उन्होंने कहा, ‘वे बूथ में प्रवेश कर गए और मतदान अधिकारियों से कह रहे हैं कि वे अपने एनआरआई परिवार के सदस्यों को (अपनी ओर से किसी के माध्यम से) मतदान करने दें, अन्यथा वे किसी को मतदान करने की अनुमति नहीं देंगे.’