Punjab Assembly Elections: सोनू सूद पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, वोटर्स को प्रभाव‍ित करने का आरोप

Sonu sood  पंजाब, Sonu sood  पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए आज वोटिंग जारी है. इस बीच अकाली दल की मांग पर चुनाव आयोग ने सोनू सूद पर कार्रवाई की है. उन पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप है. चुनाव आयोग ने सोनू सूद को मोगा में मतदान केंद्र पर जाने से रोका […]

Advertisement
Punjab Assembly Elections: सोनू सूद पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, वोटर्स को प्रभाव‍ित करने का आरोप

Girish Chandra

  • February 20, 2022 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Sonu sood 

पंजाब, Sonu sood  पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए आज वोटिंग जारी है. इस बीच अकाली दल की मांग पर चुनाव आयोग ने सोनू सूद पर कार्रवाई की है. उन पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप है. चुनाव आयोग ने सोनू सूद को मोगा में मतदान केंद्र पर जाने से रोका है, क्योकि यही से उनकी बहन चुनाव लड़ रही है. EC ने सोनू सूद की गाड़ी को जब्त कर उन्हें दूसरी गाड़ी से घर भेज दिया है, साथ ही उन्हें घर में ही रहने के निर्देश दिए है. अकाली दल के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि सोनू सूद मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं. इसके बाद चुनाव आयोग की टीम ने सोनू सूद को फॉलो किया और आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

UP में 1 बजे तक 36% वोटिंग, पंजाब में 34% मतदान

वहीँ इस मामलें पर सोनू सूद ने सफाई देते हुए कहा है कि वे सिर्फ अपने समर्थको की रिपोर्ट लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वे चुनाव को प्रभावित करने के नियत से बाहर नहीं निकले थे. बता दें उनकी बहन मालव‍िका मोगा सीट से कांग्रेस की उम्‍मीदवार हैं. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी हरजोत कमल से उनका सीधा मुकाबला है. ताजा जानकारी के मुताबिक पंजाब में अब तक 34 फीसदी मतदान हो चुका है, जबकि युपी में 36 फीसदी मतदान हुआ है. सुबह के मुकाबले अब पंजाब में लोग बढ़-चढ़कर वोटिंग करने के लिए पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत

Advertisement