Punjab Assembly Election हरियाणा, Punjab Assembly Election हरियाणा पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 4 खूंखार खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया हैं, जिसमें से तीन आतंकी जुआं गांव से पकड़े गए, जबकि एक को पुलिस ने देर शाम सोनीपत से गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन चारों के पास से […]
हरियाणा, Punjab Assembly Election हरियाणा पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 4 खूंखार खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया हैं, जिसमें से तीन आतंकी जुआं गांव से पकड़े गए, जबकि एक को पुलिस ने देर शाम सोनीपत से गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन चारों के पास से बन्दूक और ज़िंदा कारतूस बरामद हुए है. इसमें एके-47, चार विदेशी पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल और 56 कारतूस शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक ये सभी 4 लोग सोशल मीडिया के जरिए खालिस्तान टाइगर फोर्स व इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन से जुड़े थे. ये सभी पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में बैठे आतंकियों से जुड़े थे, जिन्हें हरियाणा पुलिस ने ख़ुफ़िया एजेंसियों के विशेष इनपुट के आधार पर पकड़ा है.
Haryana Police arrests 4 men associated with 'Khalistan' terrorists in Sonipat, recovers weapons including AK-47
Read @ANI Story | https://t.co/r0JYHXBvmq#Haryana pic.twitter.com/thA5NyI2df
— ANI Digital (@ani_digital) February 19, 2022
फ़िलहाल पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है और अन्य आतंकियों की तालाश में जुटी हैं. एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली थी कि देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त सागर नाम का आतंकी सोनीपत में रह रहा है. वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर पंजाब में हिंसा और आतंकी गतिविधि को अंजाम दे रहा था. जिसके बाद सीआईए-1 और साइबर सेल की एक टीम को इस की जिम्मेदारी सौपी गई और उन्होंने इनपुट्स पर काम करते हुए इन चारो को गिरफ्तार किया हैं.
पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग सोशल मीडिया के जरिए पंजाब में हिंसा भड़काने के लिए टारगेटेड किलिंग को अंजाम दे रहे थे. इन सभी ने मिलकर पिछले साल दिसंबर में पंजाब के मोरिंडा थाने के गांव उधमपुर के अवतार सिंह की हत्याकी थी और शनिवार को भी ये लोग किसी आपराधिक घटना को अंजाम जाने के लिए जा रह थे. अधिकारीयों ने बताया कि ये सभी पंजाब में चुनावी माहौल को बिगाड़ने का काम कर रहे थे. पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ मोहाना थाने में यूएपीए की धारा 16, 17, 18, 19, 20 व 21, 120बी और अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. ये तीनों आतंकवादी संगठनों के आकाओं के कहने पर पंजाब में चुनावी माहौल बिगाड़ने का काम करता था, तीनों गिरफ्तार युवक सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान, जतिन उर्फ राजेश है.