Delhi Weather Update: राजधानी में हल्के गरज के साथ हो सकती है बारिश, IMD ने दी चेतवानी

Delhi Weather Update 

नई दिल्ली, Delhi Weather Update  राजधानी दिल्ली में एकबार फिर मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 फ़रवरी को पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्के गरज के साथ बारिश हो सकती है. दिल्ली में सोमवार का दिन सामान्य की तुलना में अधिक गरम रहा. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री कम रहा. हालांकि तापमान गरम रहने के बाद भी AQI में ज़्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला। राजधानी दिल्ली में कल AQI 149 दर्ज किया गया, जो माध्यम श्रेणी में आता है.

हल्की बिजली और तेज हवाओ के साथ बारिश होने की आशंका – IMD

मौसम विभाग ने ऐसी आशंका जताई है कि आज दिल्ली में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. इसके चलते दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार है. वहीँ दिल्ली से सटे राज्यों में हल्की बिजली और तेज हवाओ के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान है. यदि 22 और 23 फ़रवरी को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश होती है तो वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) में मध्यम श्रेणी से सुधार होने की उम्मीद है.

सुबह-शाम जारी रहेगा ठंड का दौर

मौसम विभाग ने वैज्ञानिको ने बताया कि फ़िलहाल दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सुबह-शाम ठंडा बना रहेगा। सुबह हल्का कोहरा होने की भी संभावना है. कोहरे के साथ-साथ सुबह शाम 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है. ऐसे में हमें अभी भी ठंड से बचने के लिए जरुरी उपाय करने चाहिए।

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Tags

Delhi latest newsDelhi weatherDelhi Weather ForecastSAFARweather forecastWeather Reportदिल्ली का मौसमदिल्ली की खबरेंदिल्ली में मौसम का पूर्वानुमानदिल्ली लेटेस्ट न्यूजमौसम की रिपोर्टमौसम पूर्वानुमानसफर
विज्ञापन