नोएडा, Noida heavy fire in spa centre नॉएडा के एक स्पा सेंटर में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक नॉएडा सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के एक स्पा सेंटर में अचानक आग लग गई, जिसके चलते स्पा के अंदर मौजूद एक महिला समेत 2 लोग आग में बुरे तरीके से झुलस गए . आग लगने की खबर सुनते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. मौके पर इस बात की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाना शुरू किया। ताजा जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लाया है और पुलिस आग लगने की वजह को खोज रही है.
ख़बरों के मुताबिक आग गुरुवार शाम करीब 5:30 लगी. हादसे में 2 लोगों की मौत हुई. फ़िलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं, साथ ही उनके परिजनों को इस बात की खबर दे दी है. पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि आग की खबर मिलते ही मौके पर एक टीम ने राहत और बचाव शुरू किया। इसमें स्पा के अंदर मौजूद 2 घायलों को फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक सेक्टर 24 में ये स्पा सेंटर अवैध रूप से चलाया जा रहा था.