Chhattisgarh: रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट से हुई चोरी, 35 हजार कैश गायब; FIR दर्ज

Indigo-flight रायपुर,  Indigo-flight छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जयपुर जा रहे एक यात्री के बैग से 35,000 हजार रुपए कॅश चोरी हो गया है. जैसे ही इस बात सूचना यात्री ने एयरलाइंस के लोगों को दी, तो उन्होंने इसपर यात्री को […]

Advertisement
Chhattisgarh: रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट से हुई चोरी, 35 हजार कैश गायब; FIR दर्ज

Girish Chandra

  • February 20, 2022 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Indigo-flight

रायपुर,  Indigo-flight छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जयपुर जा रहे एक यात्री के बैग से 35,000 हजार रुपए कॅश चोरी हो गया है. जैसे ही इस बात सूचना यात्री ने एयरलाइंस के लोगों को दी, तो उन्होंने इसपर यात्री को जवाब नहीं दिया। फ़िलहाल शख्स ने इस बात की रिपोर्ट जयपुर एयरपोर्ट में दर्ज करवाई है, जिसकी अब जाँच की जा रही है. यह घटना रायपुर से जयपुर की कनेक्टिंग फ्लाइट में हुई है. जानकारी के मुताबिक शख्स नया पारा इलाके का रहें वाला है.

कनेक्टिंग फ्लाइट से कर रहे थे सफर

दरअसल, राजधानी रायपुर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने अपना लगेज जमा करवाया। लेकिन जब जयपुर में उसने लगेज को खोल के देखा तो, उसमें से यात्री के 35000 रुपए गायब थे. पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि नयापारा के रहने वाले सैय्यद वाजिद अली रायपुर से जयपुर जा रहे थे, लेकिन कनेक्टिंग फ्लाइट होने की वजह से उन्होंने अपना लगेज रायपुर में जमा करवा दिया था. रायपुर से वे पहले दिल्ली पहुंचे, जिस दौरान उन्होंने अपने बैग के लिए पूछा तो, एयरपोर्ट के अधिकारीयों ने उन्हें बताया कि उनका बाद जयपुर में उन्हें मिल जाएगा, जैसा अमोमन कनेक्टिंग फ्लाइट में होता है. लेकिन जब उन्हें जयपुर पहुंचने के बाद जब सूटकेस मिला तो उन्होंने देखा कि बैग में एयरलाइंस की ओर से लगाई गई सील टूटी हुई थी. जब बैग चेक किया तो उसमें रखे 35 हजार रुपए गायब थे.

बता दें रायपुर में यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी यहां कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है, जिसका अभी तक लोगों को कोई जवाब नहीं मिला है. फ़िलहाल सैय्यद वाजिद अली के मामलें में भी पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत

Advertisement