Chhattisgarh: NDMC प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में आग लगने से हड़कंप, 1 करोड़ रूपये नुकसान कीआशंका

छत्तीसगढ़.  NDMC plant fire छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा के NDMC प्लांट में आग लगने की घटना सामने आई है. NDMC की कन्वेयर बेल्ट में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की वजह से NDMC को करीब 1 करोड़ का नुकसान हुआ है. आग लगने की वजह अभी सामने नहीं है. आशंका जताई जा रही […]

Advertisement
Chhattisgarh: NDMC प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में आग लगने से हड़कंप, 1 करोड़ रूपये नुकसान कीआशंका

Aanchal Pandey

  • December 2, 2021 10:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

छत्तीसगढ़.  NDMC plant fire छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा के NDMC प्लांट में आग लगने की घटना सामने आई है. NDMC की कन्वेयर बेल्ट में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की वजह से NDMC को करीब 1 करोड़ का नुकसान हुआ है. आग लगने की वजह अभी सामने नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि यह आग नक्सलियों द्वारा लगाई गई है. ख़बरों के मुताबिक NMDC के डिपॉजिट-5 के डाउन हिल मोटर D के 28 नंबर बेल्ट में आगजनी की घटना हुई है. इस घटना में 100 मीटर तक कन्वेयर बेल्ट जलकर राख हो गई. आपको बता दें जिस जगह पर यह आग की घटना सामने आई है, वहीँ से कुछ दूरी पर CISF का कैंप है. ऐसे में आशंका है कि नक्सलियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया हो.

नक्सली इलाके में तेज हुई सर्चिंग
नक्सली इलाके में आग लगने की घटना सामने आने के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है. दंतेवाडा़ के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि ये बात अभी साफ नहीं है कि आग नक्सलियों ने लगाई है या फिर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौके पर नक्सलियों ने कोई भी पोस्टर या बैनर नहीं चिपकाया है. आग लगने के पीछे के कारण का पता जांच के बाद ही तल सकेगा.

यह भी पढ़े:

UK के बाद, ये देश कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की चपेट में

IPL Auction 2022 controversy New Update मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल में बगावत के सुर

 

Tags

Advertisement