Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • State Capital Tricolour Flag Hoisting LIVE Highlights: 72वें स्वतंत्रता दिवस पर योगी आदित्यनाथ, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान ने फहराया तिरंगा

State Capital Tricolour Flag Hoisting LIVE Highlights: 72वें स्वतंत्रता दिवस पर योगी आदित्यनाथ, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान ने फहराया तिरंगा

72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराकर देश को संबोधित किया. देश के सभी राज्यों में वहां के मुख्यमंत्रियों द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री तिरंगा फहरा चुके हैं.

Advertisement
CMs Unfurls national flag
  • August 15, 2018 2:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आज 15 अगस्त के दिन भारत अपना 72वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले पर तिरंगा फहराकर देश को संबोधित किया. वहीं अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी राष्ट्रीय ध्वज फहराना शुरू कर दिया है. आतंकी हमले के अलर्ट के चलते दिल्ली समेत देश के कई राज्यों के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली में मेट्रो सेवा को भी कुछ वक्त के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया.

LIVE Updates-

– ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राजधानी भुवनेश्वर में महात्मा गांधी मार्ग पर आयोजित राज्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडा फहराया. ओडिशा में आज से ही बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना शुरू की गई है. इस योजना से राज्य के 70 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा. इस योजना के लाभार्थियों को 5 लाख रुपए की चिकित्सीय सहायता और महिलाओं को अतिरिक्त दो लाख रुपए की मदद मिलेगी.

– आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की राजधानी अमरावती में तिरंगा फहराया.

– बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में ध्वजारोहण किया.

– तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी हैदराबाद के गोलकुंडा किले में ध्वजारोहण किया. इस दौरान तेलंगाना सरकार के कई मंत्री और राज्य के टॉप अधिकारी वहां मौजूद रहे.

– मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया.

– सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समृद्ध मध्य प्रदेश के निर्माण का संकल्प लिया. उन्होंने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. राज्य सरकार बच्चों की उच्च शिक्षा तक की फीस भर रही है. गर्भवती महिलाओं के लिए ‘प्रसूति सहायता योजना’ शुरू की गई है. गरीबों को उनकी जमीनों का मालिक बनाने के लिए पट्टे की जमीनें दी जा रही हैं.

– सीएम चौहान ने आगे कहा कि राज्य सरकार शहीद सैनिकों के परिवारों को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि प्रदान कर रही है. किसानों की आय दोगुनी करना हमारा संकल्प है. चंबल एक्सप्रेसवे के निर्माण से प्रदेश में उद्योग क्रांति को गति मिलेगी.

– राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी राजधानी जयपुर में ध्वजारोहण किया.

– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित सरकारी आवास और विधान भवन मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण किया. सीएम योगी ने तिरंगा फहराने के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान सीएम योगी ने पूरे प्रदेश में एक ही दिन 9 करोड़ पौधे रोपित करने के ऐतिहासिक लक्ष्य के बारे में भी जानकारी दी.

– सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत ने बेंगलुरु में ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही उन्होंने पौधे भी लगाए.

– कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में झंडारोहण किया. इस दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता वहां मौजूद रहे.

– दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. इस दौरान केजरीवाल ने देशभक्ति गीत ‘हम होंगे कामयाब’ भी गाया.

– झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने ध्वजारोहण किया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.

– पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया.

– तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई.के. पलानीस्वामी ने राजधानी चेन्नई में ध्वजारोहण किया. इस दौरान कई मंत्री वहां मौजूद रहे.

– महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई स्थित मुख्यालय में तिरंगा फहराया.

– झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.

– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.

-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शिरकत करेंगे और राष्ट्रीय झंडा फहराएंगे. वहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर के बड़ी चौपड़ पर सबह 7:30 बजे ध्वजारोहण करेंगी.

-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ स्थित विधानसभा में ध्वजारोहण करेंगे. इसके अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास 72वें स्वतंत्रता दिवस पर रांची के मोरहाबादी में झंडोत्तोलन करने के बाद लोगों को संबोधित करेंगे. 

-बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार पुलिस और होमगार्ड जवानों सहित सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी जैसे अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस बलों के बैंड से गॉर्ड ऑफ ऑनर मिलने के बाद 9 बजे पटना के गांधी मैदान में तिरंगा फहराएंगे.

-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. ऐसे में राज्य में 14 अगस्त से 20 अगस्त तक राजकीय शोक रहेगा. इस अवधि में सरकारी भवनों और जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां ध्वज आधे झुके रहेंगे.

-हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम कांगड़ा जिला के इंदौरा में होगा जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ध्वज फहराएंगे और जनता को संबोधित करेंगे.

-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वतंत्रता दिवस पर भारत-चीन सीमा पर बाड़ाहोती के नजदीक गमसाली गांव में न सिर्फ ध्वजारोहण करेंगे, बल्कि वहां मेले में भी शिरकत करेंगे.

-हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हिसार में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इसके अलावा इसी दिन चंडीगढ़ में हरियाणा राजभवन में शाम को ‘एट होम’ का भी आयोजन किया जाएगा.

-पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह  लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में 15 अगस्त को तिरंगा फहराकर राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे. साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस स्वतंत्रता दिवस पर मंत्रालय में सरकारी मुख्यालय पर तिरंगा फहराएंगे.

Independence Day 2018: वो नारे जिन्होंने आजादी की लड़ाई में हर हिन्दुस्तानी का खून खौलाया और भाग गए अंग्रेज

Independence Day 2018: 15 अगस्त को दिल्ली में इन रूटों पर ना निकलें, दिल्ली पुलिस ने जारी की Traffic Advisory

https://www.youtube.com/watch?v=fFVGxMvCVEI&t=2s

Tags

Advertisement