बिहार. Tej pratap yadav जहां एकतरफ आज लालू प्रसाद यादव को चारे घोटाले में कोर्ट में पेश होना है, तो वहीँ दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गृह मंत्री अमित शाह और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर Y श्रेणी के सुरक्षा की मांग की है.
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह को अपने पत्र में तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि, मैं समय-समय पर नक्सली क्षेत्र में जन समस्याओं के समाधान के लिए जाता रहा हूं. रोजाना हजारों लोगों से मिलता हूं. इसके अलावा उन्होंने लिखा कि 13 फरवरी को मेरे आवास पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हंगामा करते हुए मुझे जान से मारने की धमकी भी दी थी. लिहाजा मुझे Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने के लिए बिहार सरकार को आदेशित किया जाये. उन्होंने गृह मंत्री को लिखा है कि मैं बिहार राज्य का कैबिनेट मंत्री भी रह चुका हूं.
बता दें लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को सरकार ने VIP मानते हुए साल 2017 में Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी, जो बाद में सरकार ने हटा ली थी.
बता दें कि बीते रविवार की शाम तेजप्रताप के सरकारी आवास पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया था. इस दौरान वे घर में जबरन घुस गए थे. तेज प्रताप यादव के सृजन ने बताया कि उसे कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी है. सृजन ने अपनी शिकायत पुलिस को बताया कि रविवार शाम करीब 6:30 बजे गौरव यादव नामक व्यक्ति अपने 10 दोस्तों के साथ तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास में जबरन में खुस गया और मारपीट करने लगा. यहां तक की कुछ लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है. स्वराज ने बताया कि जिस दौरान गौरव घर में घुसा वह शराब के नशे में धूत था और गाली-गलौज कर रहा था. स्वराज ने पटना पुलिस से आग्रह किया कि गौरव उसे कभी भी जान से मार सकता है, इसलिए उसे सुरक्षा प्रदान की जाए. बता दें कि सृजन, तेज प्रताप के बेहद करीबी माने जाते हैं और वह युवा आरजेडी के उपाध्यक्ष भी है.
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…