बिहार, Fodder Scam RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 139 करोड़ के चर्चित डोरंडा चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिया था. इसके बाद कल उन्हें कोर्ट ने पांच साल की सजा और 60 लाख रुपए जुर्माना लगाया है. हालांकि तीन साल से ऊपर की सजा मिलने के बाद उन्हें कोर्ट से बेल नहीं मिल पाई है, जिसके बाद उन्हें बेल के लिए अब हाईकोर्ट का रुख करना होगा। लालू प्रसाद यादव को सजा के ऐलान के बाद RJD ने बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार पर निशान साधा है. लालू ने खुद ट्वीट कर लिखा कि- ‘वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते हैं.’
लालू प्रसाद को सजा सुनाए जाने के बाद उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्या ने भी एक के बाद के ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर लिखा तुम्हारा जुल्म रहेगा,लालू का इंकलाब रहेगा. दूसरे ट्वीट में लिखा-लालू पीछे नहीं हटेगा सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद करते रहेगा. लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी ने कहा है कि लालू प्रसाद के साथ पूरा देश है-पूरा देश उनके साथ है, जो गरीबों की आवाज हैं, तो वहीं विरोधियों पर निशाना साधते हुए रोहिणी आचार्या ने लिखा है अस्मत चोरों में हाहाकार मचा है, शेरे बिहार लालू से जो पाला पड़ा है.
वहीँ लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी ने भी आम आदमी पार्टी के विधायक का मुहतोड़ जवाब दिया है. दरअसल आम आदमी पार्टी से विधायक नरेश बालियान (Naresh Balyan) ने लालू को सजा मिलने के बाद ट्वीट कर लिखा था कि- ‘लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में कोर्ट से 5 साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना मिलने की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं लालू प्रसाद यादव के जेल में स्वस्थ्य रहने की कामना करता हूँ, साथ ही सभी नेताओं से अनुरोध है कि वे लालू जी कुछ सीखे, जानवरों का चारा न खाएं। इसके अलावा उन्होंने लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर भी पलटवार किया था, उन्होंने लिखा ‘आप बेजुबान जानवरों का चारा चुराने के मामले में जेल गये हैं, स्वतंत्रता आंदोलन में नहीं. ये नौटंकी बंद करिये बिहार की बदनामी आप जैसे चोर भ्रष्ट नेताओं से ही शुरू हुई थी. आपसे पहले आपके लेवल का चोर बिहार में नहीं हुआ करता था, वहां के नेता बड़े ही ईमानदार और क्रांतिकारी हुआ करते थे.’
लालू प्रसाद यादव की बेटी, राज लक्ष्मी ने ट्वीट कर लिखा- कि सच में क्या यही आपका काम है? अरविंद केजरीवाल आप जैसे विधायक को अपनी पार्टी में कैसे बर्दाश्त करते हैं? ऐसा सब करने के लिए आपको कितने रुपये मिलते हैं? जाइए पहले देश के लिए कुछ काम कीजिए।
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…