November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar: तेजस्वी के आरएसएस बयान पर बीजेपी नेता का पलटवार, RSS के सहयोग से ही लालू का हुआ राजनीतिक उत्थान
Bihar: तेजस्वी के आरएसएस बयान पर बीजेपी नेता का पलटवार, RSS के सहयोग से ही लालू का हुआ राजनीतिक उत्थान

Bihar: तेजस्वी के आरएसएस बयान पर बीजेपी नेता का पलटवार, RSS के सहयोग से ही लालू का हुआ राजनीतिक उत्थान

  • WRITTEN BY: Girish Chandra
  • LAST UPDATED : March 3, 2022, 8:58 pm IST
  • Google News

Haribhushan Thakur Bachaul

बिहार,  Haribhushan Thakur Bachaul बिहार में हाल ही में बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachaul) के द्वारा दिए गए बयान पर संसद में जमकर हंगामा हो रहा है, पहले मुस्लिम धर्म पर विपक्ष ने उन्हें घेरा तो अब आरएसएस को लेकर संसद में जमकर हंगामा हो रहा है. बीते दिन सदन में तेजस्वी यादव RSS पर हमलावर हो गए जिसके बाद बिहार सदन में डिप्टी सीएम और तेजस्वी यादव के बीच तीखी नौंक झोंक हो गई. मामला इतना गरमा गया की सदन में मार्शल को बुलाना पड़ गया.

तेजस्वी यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए आरएसएस को गांधी का हत्यारा बताया। इसपर बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि आरजेडी जिस आरएसएस का विरोध करती है उसी आरएसएस और बीजेपी ने लालू प्रसाद को 1997 में MP और 1990 में बिहार का मुख्यमंत्री बनाया है.

जनता तय करती है सदस्यता

बीजेपी MLA हरिभूषण ठाकुर बचौल के द्वारा मुस्लिम धर्म पर दिए गए बयान पर विपक्ष ने संसद में उनके इस्तीफे की मांग की थी. इस पर बीजेपी MLA ने कहा कि तेजस्वी यादव पर ED और सीबीआई की कार्रवाई चल रही है. जो लोग भ्रष्ट्र है, उनकी सदस्यता बनी रहे, लेकिन जो लोग जनता की आवाज उठाते है, उन्हें सदन से निकाल दिया जाएँ? उन्होंने आगे कहा कि किसकी सदस्यता रहेगी और किसकी जाएगी, यह जनता तय करती है.

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन