नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े बैंक माने जाने वाले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. एसबीआई ने एटीएम से कैश निकासी की सीमा को घटा दिया है. अभी तक एसबीआई ग्राहक एक दिन में एटीएम से 40 हजार रुपये निकाल सकते थे लेकिन अब इसे घटाकर 20 हजार रुपये प्रति दिन कर दिया गया है. 31 अक्टूबर से यह नया सिस्टम लागू होगा. यानी अगर आपका एसबीआई में अकाउंट है तो 30 अक्टूबर तक आप एटीएम से 40 हजार रुपये निकाल सकते हैं.
एसबीआई ने अपनी सभी शाखाओं को इससे जुड़े निर्देश दे दिए हैं. SBI की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है, ‘बैंकों को एटीएम ट्रांजैक्शन में होने वाली धोखाधड़ी की मिलने वाली शिकायतों के मद्देनजर डिजिटल-कैशलेस ट्रांजैक्शन्स को बढ़ावा देने के मकसद से कैश निकासी सीमा को घटाने का फैसला किया गया है. क्लासिक और माइस्ट्रो प्लेटफॉर्म पर जारी किए गए डेबिट कार्ड्स से भी कैश निकालने की सीमा को घटाया गया है.’
एसबीआई के ग्राहकों के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि कैश निकासी सीमा में यह कटौती त्योहारों के शुरू होने से पहले की गई है. ऐसे में ग्राहकों की परेशानी बढ़ सकती है. बताते चलें कि नोटबंदी के बाद सरकार ने डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए काफी जोर दिया था. इसके बावजूद कैश की मांग कम नहीं हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौजूदा समय में बाजार में कैश फ्लो नोटबंदी से पहले के स्तर तक पहुंच गया है. SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर पीके गुप्ता ने इस बारे में कहा कि हमारे द्वारा किए गए विश्लेषण में पता चला है कि एटीएम से छोटी राशि की निकासी ज्यादा होती है. ज्यादातर खाताधारकों के लिए 20 हजार रुपये काफी हैं. अगर कोई कस्टमर्स ज्यादा विदड्रॉल लिमिट चाहते हैं तो वह ऊंचे वैरिएंट वाले कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
राहुल गांधी ने संभल हिंसा को लेकर लिखा है कि संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक प्रेमी जोड़े अपने घर से भागकर एक निर्माणाधीन मकान…
नई दिल्ली: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने संभल मामले में योगी सरकार पर सवाल…
पीएम ने कहा कि 2024 का आखिरी चरण चल रहा है और देश 2025 की…
भीड़ को आगे बढ़ता देखकर पुलिस को आशंका हुआ कि उपद्रवी हिंदू एरिया में भी…
पाकिस्तान में शिया-सुन्नी मुसलमानों के बीच हिंसा इस कदर बढ़ गई है कि पिछले कुछ…