नई दिल्ली: स्मार्टफोन्स की दुनिया में एप्पल के आईफोन का अलग ही रुतबा है. युवाओं के अंदर आईफोन का लेकर जबरदस्त क्रेज है. आप मेट्रो में जाएं या फिर किसी शॉपिंग मॉल में, आपको हर चौथे-पांचवे इंसान के हाथ में आईफोन दिखाई देगा. आईफोन की दिवानगी लोगों के अंदर इतनी ज्यादा है कि सोशल मीडिया पर इसे लेकर चुटकुला भी चल पड़ा है- ‘किडनी बेचकर आईफोन खरीदो’. हालांकि युवाओं के अंदर की एप्पल फोन्स को लेकर ये दिवानगी और पागलपन कभी-कभी निम्न वर्गीय और गरीबों परिवारों पर भारी पड़ जाती है.
ऐसे ही एक मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का अपने हाथ में ढेर सारा कैश लेकर मोबाइल की दुकान पर आईफोन लेने के लिए पहुंचता है. इस दौरान उसकी मां भी साथ होती है. वीडियो में दुकान पर मौजूद शख्स पूछता है कि कहां से मिले ये पैसे.
इसपर वो कहता है कि मेरी मां ने दिए. दुकानदार जब मां से पूछता है कि तो वो भी यही कहती हैं. लड़के की मां कहती हैं कि ये पिछले तीन दिनों से खाना नहीं खा रहा है. कह रहा हूं आईफोन लेना है. जिसके बाद मैं अपनी सारी कमाई लेकर इसे आईफोन दिलाने आई हूं. बता दें कि लड़के की मां फूल बेचती हैं.
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…