Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Video: आईफोन लेने के लिए 3 दिन भूखे रहा, फूल बेचने वाली मां ने सारी कमाई लगाकर पूरी की जिद

Video: आईफोन लेने के लिए 3 दिन भूखे रहा, फूल बेचने वाली मां ने सारी कमाई लगाकर पूरी की जिद

नई दिल्ली: स्मार्टफोन्स की दुनिया में एप्पल के आईफोन का अलग ही रुतबा है. युवाओं के अंदर आईफोन का लेकर जबरदस्त क्रेज है. आप मेट्रो में जाएं या फिर किसी शॉपिंग मॉल में, आपको हर चौथे-पांचवे इंसान के हाथ में आईफोन दिखाई देगा. आईफोन की दिवानगी लोगों के अंदर इतनी ज्यादा है कि सोशल मीडिया […]

Advertisement
Video: आईफोन लेने के लिए 3 दिन भूखे रहा, फूल बेचने वाली मां ने सारी कमाई लगाकर पूरी की जिद
  • August 18, 2024 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: स्मार्टफोन्स की दुनिया में एप्पल के आईफोन का अलग ही रुतबा है. युवाओं के अंदर आईफोन का लेकर जबरदस्त क्रेज है. आप मेट्रो में जाएं या फिर किसी शॉपिंग मॉल में, आपको हर चौथे-पांचवे इंसान के हाथ में आईफोन दिखाई देगा. आईफोन की दिवानगी लोगों के अंदर इतनी ज्यादा है कि सोशल मीडिया पर इसे लेकर चुटकुला भी चल पड़ा है- ‘किडनी बेचकर आईफोन खरीदो’. हालांकि युवाओं के अंदर की एप्पल फोन्स को लेकर ये दिवानगी और पागलपन कभी-कभी निम्न वर्गीय और गरीबों परिवारों पर भारी पड़ जाती है.

ऐसे ही एक मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का अपने हाथ में ढेर सारा कैश लेकर मोबाइल की दुकान पर आईफोन लेने के लिए पहुंचता है. इस दौरान उसकी मां भी साथ होती है. वीडियो में दुकान पर मौजूद शख्स पूछता है कि कहां से मिले ये पैसे.

इसपर वो कहता है कि मेरी मां ने दिए. दुकानदार जब मां से पूछता है कि तो वो भी यही कहती हैं. लड़के की मां कहती हैं कि ये पिछले तीन दिनों से खाना नहीं खा रहा है. कह रहा हूं आईफोन लेना है. जिसके बाद मैं अपनी सारी कमाई लेकर इसे आईफोन दिलाने आई हूं. बता दें कि लड़के की मां फूल बेचती हैं.

देखें पूरा वीडियो-

Advertisement